31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोल प्लाजा से हो गया दूल्हा-दुल्हन का अपहरण, परिजन ही निकले किडनैपर, जानें क्या है पूरा मामला

Bride-Groom Kidnapped From Toll Plaza: पुलिस ने अपहरण व मारपीट के आरोप में काली तलाई निवासी चंद्रभान गुर्जर, कैथून निवासी भैरू शंकर गुर्जर एवं सांगोद निवासी आशीष गोचर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

2 min read
Google source verification

Toll Plaza File Photo

Bundi News: जयपुर में आर्य समाज के मंदिर में विवाह करने के बाद लौट रहे युवक-युवती का मंगलवार रात हिण्डोली थाना इलाके पर टोल प्लाजा के पास युवती के परिजनों ने अपहरण कर लिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पीछा कर एक घंटे के बाद सभी को दबोच लिया। पुलिस ने अपहरण और मारपीट के आरोप में बुधवार को तीन जनों को गिरफ्तार किया।

हिण्डोली थाना प्रभारी सहदेव सिंह मीणा ने बताया कि मंगलवार रात को किशोरपुरा टोल प्लाजा के पास कुछ लोगों में आपस में मारपीट की सूचना आई थी।

मौके पर पुलिस पहुंची तो पता चला कि मांगरोल निवासी ओपेंद्र नागर व उसके साथियों ने जयपुर में आर्य समाज मंदिर में बड़वा [अन्ता] निवासी नितेश नागर और किरण गुर्जर की शादी करवाई थी। कराने के बाद सभी वापिस बारां लौट रहे थे। इसकी जानकारी मिलने पर युवती किरण गुर्जर के किशोरपुरा टोल प्लाजा पर आकर खड़े हो गए। जैसे ही ओपेन्द्र नागर की कार टोल प्लाजा पर रुकी। उन्होंने कार पर हमला बोल दिया। उन्होंने ओपेंद्र नगर व नितेश नागर के साथ मारपीट की। वे नितेश नागर व किरण को एक कार में बिठाकर कोटा की तरफ रवाना हो गए।

वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी करवाई। एक घंटे बाद पुलिस ने रामगंजबालाजी मंदिर के पास अपहरणकर्ताओं को पकड़ लिया। पुलिस सभी को थाने लेकर आई। मारपीट में नितेश और ओपेन्द्र घायल हो गए।

बाद में पुलिस ने अपहरण व मारपीट के आरोप में काली तलाई निवासी चंद्रभान गुर्जर, कैथून निवासी भैरू शंकर गुर्जर एवं सांगोद निवासी आशीष गोचर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने युवक को परिजनों को सौंप दिया। वहीं युवती को सखी वन स्टॉप सेंटर में भिजवाया गया है।

यह भी पढ़ें : गला दबाया, जीभ बाहर आई तो दांत से काटकर फेंक दी, बोली मारना नहीं जीवन भर का दर्द देना था… पुलिस ने किया पूरा खुलासा

Story Loader