31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सदर थाना क्षेत्र के किशनपुरा व गणेशपुरा मोड पर किसानों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, एक दर्जन घायल

सदर थाना क्षेत्र के किशनपुरा व गणेशपुरा मोड के यहां सोमवार को किसानों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सवार करीब एक दर्जन से अधिक किसान घायल हो गए।

2 min read
Google source verification
सदर थाना क्षेत्र के किशनपुरा व गणेशपुरा मोड पर किसानों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, एक दर्जन घायल

सदर थाना क्षेत्र के किशनपुरा व गणेशपुरा मोड पर किसानों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, एक दर्जन घायल

बूंदी. सदर थाना क्षेत्र के किशनपुरा व गणेशपुरा मोड के यहां सोमवार को किसानों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सवार करीब एक दर्जन से अधिक किसान घायल हो गए। घायलों को जिला चिकित्सालय में लाया गया, जहां से 4 को कोटा रैफर कर दिया। सभी किसान बूंदी आंदोलन में शामिल होकर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान दिल्ली में चल रहे आंदोलन के समर्थन में बूंदी जिला मुख्यालय पर जुटे थे। यहां जिला कलक्ट्रेट के बाहार विरोध प्रदर्शन के बाद ट्रैक्टर- ट्रॉली में सवार होकर लौट रहे थे, तभी यहां गणेशपुरा व किशनपुरा मोड के यहां ट्रॉली एक साइड से पलट गई।
घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल आदि घटना स्थल पर पहुंचे। बड़ी संख्या में किसान भी घटना स्थल पर पहुंचे। घायलों को बूंदी जिला चिकित्सालय लाया गया। दुर्घटना में किसानों के हाथ-पांव व शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आई। अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। घायलों के इलाज में चिकित्सक जुटे गए। घटना में गंभीर घायल नंदपुरा निवासी प्रेमशंकर बैरवा (20) को भीलवाड़ा व घनश्याम मीणा (65) को कोटा रैफर किया। बाद में दो और को कोटा रैफर किया। सदर थाना प्रभारी सत्यनारायण मालव ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

यह किसान घायल हुए
दुर्घटना में नंदपुरा निवासी माधूलाल (50), हेमराज मेघवाल (40), जमनाशंकर राव (60), पवन मीणा (21), रामदयाल (45),परमानंद मीणा (35), सत्यनारायण मीणा (32), छीतर बंजारा (35), गोपाल मीणा (63), बिरधीलाल मीणा (55), मुंशी बंजारा (60) व औंकारपुरा निवासी मुक्तार सिंह (40) व गोबरी लाल मेघवाल (66) शामिल है।

...तो बच गई कई जानें
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बड़ा हादसा टल गया, गणेशपुरा व किशनपुरा मोड पर अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली एक साइड से आधी पलट गई। इससे ट्रॉली में सवार किसानों में अफरा-तफरी मच गई। बचाने के लिए चिल्लाने लगे। आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। एक ग्रामीण ने बताया कि गनीमत रही कि ट्रॉली पूरी नहीं पलटी।

Story Loader