script17 फीट की ऊंचाई तक जा पहुंचा बैंगन का पौधा, वैज्ञानिक भी अचरज में ! | Bundi News, Bundi Rajasthan News, Brinjal, 17 feet high plant | Patrika News
बूंदी

17 फीट की ऊंचाई तक जा पहुंचा बैंगन का पौधा, वैज्ञानिक भी अचरज में !

ग्राम देवजी का थाना में एक किसान ने ढाई वर्ष पूर्व हाइब्रिड बीज से एक बैंगन का पौधा लगाया, जिसकी ऊंचाई 17 फीट हो गई है। एवं हमेशा बैंगन आते हैं। इसे देखकर कृषि विभाग के वैज्ञानिक भी अचरज में है।

बूंदीFeb 03, 2024 / 11:45 am

Narendra Agarwal

17 फीट की ऊंचाई तक जा पहुंचा बैंगन का पौधा,  वैज्ञानिक भी अचरज में !

17 फीट की ऊंचाई तक जा पहुंचा बैंगन का पौधा, वैज्ञानिक भी अचरज में !

हिण्डोली. ग्राम देवजी का थाना में एक किसान ने ढाई वर्ष पूर्व हाइब्रिड बीज से एक बैंगन का पौधा लगाया, जिसकी ऊंचाई 17 फीट हो गई है। एवं हमेशा बैंगन आते हैं। इसे देखकर कृषि विभाग के वैज्ञानिक भी अचरज में है।
देवजी का थाना निवासी प्रकाश बैरवा के घर पर एक बैंगन का पौधा विकसित हुआ है, जिसकी ऊंचाई लगभग 17 फीट है। पौधे से बैगन तोडऩे के लिए किसान सीढ़ी का उपयोग करता है। किसान प्रकाश का कहना है कि ढाई वर्ष पूर्व उसने घर के बीज तैयार कर पौधे लगाए थे, लेकिन उससे भी पता नहीं था कि यह हाइब्रिड बीज दो साल में पेड़ का आकार लेगा। किसान का कहना है कि पेड़ के एक किलो से भी अधिक वजन के बैंगन आ सकते हैं, लेकिन अधिक वजन होने के कारण पेड़ टूटने का खतरा रहता है।
किसान प्रकाश का कहना है कि उसने अब तक बैंगन के पेड़ से पांच सौ रुपए से अधिक के बैंगन बेच दिए हैं। गांव के लोगों को 17 फीट लंबाई के बैंगन के पौधे की जानकारी लगी तो उसके घर में देखने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है।
अमूमन बैंगन का पौधा दो से तीन फीट तक लंबाई लेता है, लेकिन 17 फीट का होना आश्चर्य की बात है।यह कोई हाइब्रिड बीज है, जो इस प्रकार के बीज लंबे पौधे का आकार लेते हैं। इस पौधे का निरीक्षण किया जाएगा।
बाबूलाल मीणा, सहायक कृषि अधिकारी बड़ा नयागांव।

Hindi News/ Bundi / 17 फीट की ऊंचाई तक जा पहुंचा बैंगन का पौधा, वैज्ञानिक भी अचरज में !

ट्रेंडिंग वीडियो