नैनवां. कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के वार्ड में बेड पर चादर से ढका शव बेड पर है। उसके तीन माह का मासूम पुत्र व तीन वर्ष की पुत्री को पता नहीं की उनकी मां इस दुनिया से रुखसत हो चुकी है।
दोनों मासूम यह समझते रहे कि उनकी मां सो रही है। शव को ढक रखे कपड़े को खींचते तो पास में खड़ी मासूमों की नानी बिलखती हुई उन्हें ऐसा करने से रोकती। वार्ड में भर्ती मरीजों के बीच यह मार्मिक दृश्य कुछ देर ही नहीं 6 घण्टों तक चलता रहा। जो भी यह ²श्य देखता विचलित हो उठता। वहीं वार्ड में भर्ती मरीजों व उनके परिजनों ने भी कई बार यहां तैनात नैनवां पुलिस के जवान को शीघ्र पोस्टमार्टम करवाए जाने का आग्रह किया, लेकिन उन्हें भी नगरफोर्ट पुलिस का इंतजार करने का कह चुप करा दिया गया।
यह बोले थानाधिकारी
नगरफोर्ट थानाधिकारी प्रभुङ्क्षसह ने कहा कि साढ़े तीन बजे सूचना मिली थी। थाने की गाड़ी इलाके गई थी। गाड़ी आते ही नैनवां के लिए रवाना हो गए। मृतका की शादी हुए चार साल ही हुए है। ससुराल वालों को सूचना दे दी। उनके आने बाद ही ससुराल व पीहर पक्ष की मौजूदगी में ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वार्ड में ही रहा शव
नैनवां थाने के एएसआई शंकरलाल यादव ने ढाई बजे नगरफोर्ट थाना प्रभारी को सूचना दी कि नगरफोर्ट की एक युवती का शव चिकित्सालय में रखा है। कार्रवाई के लिए थाने से किसी को भेजो। पांच बजे तक भी कोई नहीं आया तो मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। नैनवां पुलिस उपाधीक्षक ने उनियारा के पुलिस उप अधीक्षक से बात की, उसके बाद ही देर शाम को नगरफोर्ट थानाधिकारी प्रभुङ्क्षसह पहुंचे। उनके आने के बाद ही शव वार्ड से उठाया। नगरफोर्ट पुलिस ने मोर्चरी में रखवाया।
उपचार के लिए कोटा ले जा रहे थे…
मृतका बीस वर्षीय शबाना का ससुराल हरियाणा के रेवाड़ी व पीहर टोंक जिले के नगरफोर्ट में है। मृतका के भाई कालू ने बताया उसकी बहन के शुक्रवार से सीने में दर्द हो रहा था। शनिवार को उसे दिखाने के लिए कोटा ले जा रहे थे। नगरफोर्ट से नैनवां तक तो ऑटो से आए थे। नैनवां से कोटा जाने वाली बस में बैठे थे। साथ में मां व परिवार के अन्य सदस्य भी थे। बस रवाना होते ही उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो बस को रुकवाकर उतर गए और बहन को नैनवां चिकित्सालय लाए। चिकित्सकों ने उपचार शुरू किया, लेकिन कुछ देर में शबाना की मौत हो गई। कुछ देर बाद ही दो बजे नैनवां थाने से पुलिस आ गई। पुलिस अधिकारी को शबाना की तबीयत खराब होने व मौत होने की जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि नगरफोर्ट पुलिस को सूचना दे दी। नगरफोर्ट पुलिस कहे तब ही शव लेकर जाना। पुलिस का एक सिपाई तैनात कर दिया। मौत के बाद से ही शव वार्ड में मरीजों के बीच ही रखा रहा।