30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बूंदी

Video : घर-घर विराजे विघ्नहर्ता,शोभायात्रा में उमड़े लोग

गणपति बप्पा मोरया..,देवा ओ देवा गणपति देवा...स्वामी तुमसे बढक़र कौन...,सरीखे भजनों के बीच निकली शोभायात्रा में छोटीकाशी के बाङ्क्षशदों ने गणपति की अगवानी में पलक पावड़े बिछा दिए।

Google source verification

बूंदी. गणपति बप्पा मोरया..,देवा ओ देवा गणपति देवा…स्वामी तुमसे बढक़र कौन…,सरीखे भजनों के बीच निकली शोभायात्रा में छोटीकाशी के बाङ्क्षशदों ने गणपति की अगवानी में पलक पावड़े बिछा दिए। हर कोई प्रथम पूज्य बुद्धि के दाता की झलक पाने को आतुर दिखा। सडक़ें और छतों में लोग जमा दिखे।

आसमान में रंगीन आतिशबाजी ने मनमोह लिया। बैंड की धुन स्वर लहरिया बिखेरते हुए चल रही थी। पग-पग पर स्वागत और आरती कर यहां की फिजा में भक्ति का रंग घोल दिया। हर कोई भगवान गणेश की भक्ति में डूबा नजर आया। अवसर था गणेश महोत्सव समिति की ओर से मंगलवार रात निकाली गई शोभायात्रा का। गजानन की शोभायात्रा बालचंदपाड़ा स्थित मंशापूर्ण गणेश मंदिर से मुख्य यजमान शौर्यजन जागरण यात्रा के अक्षय ङ्क्षसह हाड़ा, जिला कलक्टर डॉक्टर रङ्क्षवद्र गोस्वामी व एसपी जय यादव के विधिवत रूप से पूजा-अर्चना व आरती के बाद रवाना हुई।

शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए एक खंभे की छतरी स्थित भूरा गणेश मंदिर पर पहुंची। जहां अतिथियों ने गजानन की महाआरती की। शोभायात्रा में झांकियां, ऊंट, घोड़े व बैंड शामिल थे। शोभायात्रा का मार्ग में जगह-जगह सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। शोभायात्रा में शामिल गजानन की मूल नायक प्रतिमा की जगह-जगह शहरवासियों ने आरती उतारी। इस दौरान महोत्सव समिति के अध्यक्ष महावीर मोदी, संयोजक महावीर जैन, संरक्षक विजयंत ङ्क्षसह, सभापति मधु नुवाल, महेंद्र जैन,रोशन भडक़तिया, रूपेश शर्मा, अशोक जैन, पार्षद टीकम जैन, शोभाचंद करवां, मनोज गौतम, राजकुमार श्रृंगी, प्रदीप श्रीमाल, मनोज मंडोवरा,चित्रांश तारवान, अनिल चतुर्वेदी,राजेश शेरगढिय़ा, रोहित बैरागी, दिनेश राठौर, अनिल शर्मा, नितेश शर्मा, महोत्सव समिति प्रवक्ता अभिषेक जैन आदि मौजूद रहे।


झांकियां रही आकर्षण का केंद्र
शोभायात्रा में डेढ़ दर्जन से अधिक शामिल झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। इसमें लेटा हुआ समरासुर राक्षस, नरङ्क्षसह भगवान, कमल फूल में श्रीराधा-कृष्ण, पुष्पक विमान पर राम-सीता, 12 ज्योतिर्लिंग, खाटू श्याम बाबा, शिव-बारात, पद्मावती के 16 स्वप्न, अमरनाथ शिव स्वरूप सहित जीवंत व इलेक्ट्रॉनिक झांकियां शामिल रहीं।