नैनवां. खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना ने शुक्रवार देर रात को शहर में 87 करोड़ 25 लाख की लागत से नवनिर्मित व निर्माणधीन कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास किया। समारोह नवनिर्मित मेजर ध्यानचन्द्र खेल स्टेडियम में हुआ। सांस्कृतिक संध्या व आतिशबाजी के बीच राज्यमंत्री द्वारा 5 करोड़ के नवनिर्मित मेजर ध्यानचंद्र स्टेडियम, 41 करोड़ के उपजिला चिकित्सालय, साढ़े 6 करोड़ के ट्रोमा सेंटर, 14 करोड़ की नगरपालिका क्षेत्र में सार्वजनिक निर्माण द्वारा कराए सडक़ निर्माण, 10 करोड़ के आईटीआई, एक करोड़ 75 लाख की कृषि गौण मंडी व 9 करोड़ की नगरपालिका की सडक़ों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक सूर्यकुमार जैन, पालिकाध्यक्ष प्रेमबाई, उपाध्यक्ष आबिद हुसैन, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सीएल प्रेमी, उपाध्यक्ष बाबूलाल वर्मा, ओमप्रकाश जैन, ब्लॉक अध्यक्ष धर्मराज मीणा, शहर अध्यक्ष भारतभूषण गौतम सहित अन्य लोग मौजूद थे।
रंगीन बना रहा नजारा
समारोह में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में गायिका मनीषा सैनी ने राजस्थानी गीतों की स्वर लहरिया बरसाई तो, कॉमेडियन केशरदेव मारवाड़ी ने अपनी कॉमेडी से
लोगों को लोटपोट कर दिया। मारवाड़ी ने अपनी कॉमेडी से चांदना से नैनवां को जिला बनाने की मांग कर दी। सांस्कृतिक संध्या के बीच एक घंटे तक चली आतिशबाजी से नजारा रंगीन बना रहा।
मैच खेलकर किया स्टेडियम का लोकार्पण
नैनवां में नवनिर्मित मेजर ध्यानचंद खेल स्टेडियम के उद्घाटन पर शुक्रवार रात को खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना इलेवन व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी दीपक चाहर इलेवन के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन कर स्टेडियम का लोकार्पण किया। मैच को देखने के लिए दर्शक उमड़ पड़े। स्टेडियम के आसपास के मकानों की छतें तक अटी रही।