31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेशकीमती भूमि पर आधी रात को हटाया अतिक्रमण

लाखेरी. कस्बे के चुंगीनाका पर नगरपालिका की बेशकीमती भूमि पर अतिक्रमण को पालिका प्रशासन ने शनिवार आधी रात को ध्वस्त किया ।

2 min read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Feb 22, 2021

बेशकीमती भूमि पर आधी रात को हटाया अतिक्रमण

बेशकीमती भूमि पर आधी रात को हटाया अतिक्रमण

बेशकीमती भूमि पर आधी रात को हटाया अतिक्रमण
लाखेरी. कस्बे के चुंगीनाका पर नगरपालिका की बेशकीमती भूमि पर अतिक्रमण को पालिका प्रशासन ने शनिवार आधी रात को ध्वस्त किया । मुख्य चौराहे पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर पालिका प्रशासन पर नाराजगी जता रहे है।
जानकारी के अनुसार चुंगीनाका सामुदायिक भवन के सामने पालिका कियोस्क की खाली पडी भूमि पर कुछ लोगों ने रात 12 बजे पक्की दुकान बनाना शुरू कर दिया और देखते ही देखते दुकान खड़ी कर डाली। रात 12 बजे फैक्ट्री से डयूटी पर आने जाने वालों की निगाह जब अतिक्रमण पर पड़ी और कुछ जागरूक लोगों ने प्रशासनिक अधिकारी व पालिका प्रशासन को फोन किया तब नगरपालिका प्रशासन की नींद खुली और रात 2 बजे करीब निर्माण को ध्वस्त किया और मौके पर पड़ी ईंटे, बजरी, सीमेंट के कट्टे, तगारी, फावडा आदि सामग्री को ट्रैक्टर में भरकर ले गए। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी जितेंद्र मीणा ने बताया कि अतिक्रमण की सूचना मिलने पर अतिक्रमण हटा दिया था। अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई कर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।


ग्राम पंचायत ने समझाइश से हटवाया अतिक्रमण
कापरेन. हिंगोनिया ग्राम पंचायत से जुड़े छाड़ गांव के आम रास्ते पर हो रहे अतिक्रमण एवं रास्ते के दोनों ओर उगे बम्बूल, झाड़ आदि के चलते ग्रामीणों को आवागमन में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को ग्राम पंचायत ने अतिक्रमण हटवाकर रास्ता बहाल करवाया। सरपंच वर्षा मीणा, ग्रामीण शिशुपाल मीणा, लक्ष्मण मीणा आदि ने बताया कि अतिक्रमण से मार्ग सिकुड़ गया और रास्ते में बम्बूल, झाड़ आदि होने से आवागमन में परेशानी हो रही थी। ग्रामीणों की शिकायत पर रविवार को जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाया गया और रास्ता बहाल करवाया गया। रास्ते में कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा अतिक्रमण करने से रास्ता काफी सिकुड़ गया था। लोगों की समझाइश कर अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सहित लोग मौजूद रहे और अतिक्रमण हटवाने में मदद की।

Story Loader