14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसडीएम कार्यालय के बाहर मटकियां फोड़ी, किया प्रदर्शन

नैनवां शहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कस्बे की बिगड़ रही जलापूर्ति, विद्युत आपूर्ति व सफाई व्यवस्था के विरोध में बुधवार को उपखंड अधिकारी कार्यालय पर मटकियां फोड़ कर प्रदर्शन किया।

2 min read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Jul 08, 2021

एसडीएम कार्यालय के बाहर मटकियां फोड़ी, किया प्रदर्शन

एसडीएम कार्यालय के बाहर मटकियां फोड़ी, किया प्रदर्शन

एसडीएम कार्यालय के बाहर मटकियां फोड़ी, किया प्रदर्शन
नैनवां. नैनवां शहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कस्बे की बिगड़ रही जलापूर्ति, विद्युत आपूर्ति व सफाई व्यवस्था के विरोध में बुधवार को उपखंड अधिकारी कार्यालय पर मटकियां फोड़ कर प्रदर्शन किया। जलदाय, विद्युत व नगरपालिका के अधिकारियों को वार्ता के लिए बुलाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। विभागों के अधिकारियों के आने तक कार्यकर्ता हंगामा करते रहे। उपखंड अधिकारी द्वारा तीनों विभागों के अधिकारियों से वार्ता कराने के बाद ही धरना समाप्त किया। भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ महिलाएं खाली मटकियां लेकर उपखंड अधिकारी के बाहर एकत्रित होकर उपखंड अधिकारी कार्यालय पर पहुंचे, जहां पर प्रदर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी को दिया। उपखंड अधिकारी ने पहले अपने चेम्बर में अधिकारियों से बात की। उसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओ से वार्ता करवाई। वार्ता में बिजली, पानी व नगरपालिका सम्बंधित समस्याओं को लेकर विभागों के अधिकारियों को खरी-खरी सुनाई। प्रदर्शन में भाजपा के शहर अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह सोलंकी, पार्षद प्रमोद जैन, दिलखुश पोटर, पुखराज ओसवाल, कपिल जैन, रामबाबू वर्मा, राजू चौधरी, उम्मेद नागर, भाजपा शहर उपाध्यक्ष मोनू सैनी, कोषाध्यक्ष महेन्द्रसिंह सिसोदिया आदि शामिल थे।
यह दिया ज्ञापन
ज्ञापन में लिखा कि नलकूपों में पर्याप्त पानी होने के बाद कस्बे में 72 घंटों में भी जलापूर्ति नहीं हो पा रही। व्यवस्था में सुधार कर कस्बे में 48 घंटों में जलापूर्ति करने की व्यवस्था की जाए। विद्युत निगम को लगातार बिजली कटौैती बंद करने, लाइनों के झूलते तारों को ठीक करने की मांग की। नगरपालिका से सफाई व्यवस्था सही कराने सहित अन्य मांग की।
प्रदर्शन के बाद उपखंड अधिकारी श्योराम द्वारा जलदाय विभाग के पम्पहाउस भरने के लिए पचास टैंकर और बढ़ा दिए। जिससे जलदाय विभाग को प्रतिदिन दो लाख लीटर पानी अतिरिक्त मिलने लग जाएगा।
जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता डीपी चौधरी ने जलापूर्ति में सुधार करवाकर 48 घंटों में जलापूर्ति करने का आश्वासन दिया। जेवीवीएनएल के सहायक अभियंता ने सात दिन में विद्युत आपूर्ति में सुधार करवाने का आश्वासन दिया। नगरपालिका की अधिशासी अधिकारी महिमा डांगी ने सफाई व्यवस्था में सुधार कराने सहित अन्य समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन देने के बाद भाजपा ने धरना समाप्त कर दिया।

कम दबाव से जलापूर्ति, नहीं पहुंच रहा पानी
देई . कस्बे में कई जोनों में कम दबाव से जलापूर्ति होने से अंतिम उपभोक्ताओं के नलों तक पानी नही पहुंच रहा है। जिससे 72 घंटे बाद जलापूर्ति होने के बाद भी लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। वहीं कस्बे में जलस्तर नीचे होने से कई नलकूप बंद हो गए हैं। जिससे लोगो के लिए पानी का इंतजाम करना मुश्किल हो गया है। लोहड़ी चौहटी में लोगों ने बताया कि अंतिम छोर की बड़ के महादेवजी की गली में पानी नहीं पहुंच रहा है। लोगों ने जलदाय विभाग से टंकियों को पूरी भरने के बाद पूरे दबाव से जलापूर्ति करने की मांग की है।