
फागोत्सव में राधा कृष्ण के भजनों पर किया रास नृत्य
बूंदी. राठौर तेली समाज श्री सांवरिया बिहारी महिला मंडल द्वारा गोङ्क्षवद द्वादशी पर फागोत्सव धूम धाम से मनाया गया। महिला मंडल की ने बताया कि श्री सांवरिया बिहारी महिला मंडल द्वारा प्रात: से श्री सांवरिया बिहारी मंदिर पर पंडित रानी विमलेश शर्मा द्वारा भगवान श्री सांवरिया बिहारी,शिव परिवार,राम दरबार,हनुमान,गणेश,ओर माता रानी की विशेष पूजा अर्चना की गई। बाद में सभी ने रंग अबीर के साथ फूलों से होली खेली। समिति की अन्नू मंगरीदा व अनुराधा अजमेरा ने बताया कि इस अवसर पर राधा कृष्ण व शिव पार्वती की जीवंत झांकी सजाई गई और उन्होंने राधा कृष्ण के भजनों पर रास नृत्य व शिव भगवान के भजनों पर झूम कर आंनद विभोर होकर नृत्य किया। इस अवसर पर समिति की राधा अजमेरा, संगीता मंगरीदा, चेतना अजमेरा, ज्योति राठौर, हेमलता मंगरोला, सीमा गुटकनीया, ममता नेनावां, कृष्णा राठौर, मनभर नरानिया, संध्या राठौर आदि उपस्थित रही।
वही सैन समाज जगमोहन मन्दिर में समाज की महिलाओं द्वारा भगवान के संग रंग, गुलाल, केशर एवं फूलों की होली खेली गई। इस दौरान भजनों के माध्यम से फागोत्सव मनाया गया, जिसमें पार्षद कल्पना सैन ने सभी महिलाओं को टीका लगाया। इस दौरान ज्योति ङ्क्षपकी, मंजू, गायत्री, अमिता, मीना, जनक, आशा, सुनीता, निशा आदि महिलाएं मौजूद रही।
तालेड़ा. अकतासा के रामजानकी मंदिर में महिला मंडल द्वारा फागुन उत्सव व होली खेली गई। महिला द्वारा इस अवसर पर श्री राधा कृष्ण भगवान की झांकी बनाई गई और सभी महिला द्वारा भजन कीर्तन करते हुए नृत्य किया गया। इस अवसर पर महिला मंडल अकतासा प्रीति सोनी, ङ्क्षरकू चित्तौड़ा, पूजा मालव, अनसूया मीणा, कुसुम लता चौधरी, सीमा शर्मा, पार्वती मालव, हेमलता बैरागी ने भाग लिया
चारभुजा मंदिर पर कल होगा फागोत्सव
बरुन्धन. कस्बे में स्थिति चारभुजा मंदिर में रविवार 24 मार्च को फागोत्सव व सत्यदेव कथा का आयोजन होगा। आयोजन से जुड़े राधेश्याम दाधीच ने बताया कि कार्यक्रम में भगवान का अभिषेक व पूजा अर्चना करके छप्पन भोग की झांकी सजाई जाएगी। उसके बाद पंडित हरिओम गौतम के मुखारङ्क्षबद से एक दिवसीय संगीतमय सत्यदेव की कथा कार्यक्रम होगा। इसी दौरान फागोत्सव मनाया जाएगा।
ब्रज होली का आयोजन कल
बूंदी. श्री महेश युवा मण्डल के तत्वाधान में माहेश्वरी समाज के श्रीकल्याणराय जी मन्दिर मे रविवार को ब्रज होली का आयोजन होगा। मंडल के सचिव राहुल लखोटिया ने बताया कीसदर बाजार स्थित मंदिर में प्रात: मंडल अध्यक्ष आशीष तोतला सहित कार्यकारिणी सदस्य श्रीकल्याणराय जी की पूजा अर्चना कर ब्रज की होली का शुभारंभ करेंगे । जिसमें फूलो के संग होली खेली जायगी। समाज के बाल गोपाल राधा कृष्ण की वेश भूषा में सजधज कर आएंगे।
श्याम भजन संध्या आयोजित
नैनवां. श्री श्याम मित्र मंडल एवं श्री श्याम सेवा समिति के तत्वावधान में सतरंगी फाग महोत्सव के तहत में गुरुवार को रात को गढ़ चौक में आयोजित श्याम भजन संध्या में गायक सोनीपत (हरियाणा) के मयंक अग्रवाल व बरेली (उत्तरप्रदेश) अर्पणा मिश्रा ने भजनों की बहाई सरिता में श्रोता पांच घण्टे तक डूबे रहे। भजन सुनने आए श्रोताओं से गढ़ का चौक अटा गया। रात साढ़े नौ बजे गणेश वंदना के साथ भजन संध्या शुरू हुई। गायिका अर्पणा मिश्रा ने कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा दो, सांवरिया हम दीवाने तेरे नाम के, कैसे ना इतराऊ जो बरसाना मिला, आयो सांवरिया सरकार नीले पर चढकऱ, साथी हमारा कौन बनेगा, ओ मेरा सांवरिया आएगा, मेरे सिर सदा तेरा हाथ रहे, भजनों पर श्रोता झूम उठे।पौने 12 बजे दूसरे भजन गायक मयंक अग्रवाल ने भजनों की प्रस्तुतियां देते हुए दुनिया से हारा आया तेरे द्वार, यहां से भी हार गया तो कहा जाऊंगा सरकार, जब कोई न सम्भाले तो सम्भालता है श्याम, मन की बाता सांवरिया ने तू सुनाकर देख ले, कर ले श्याम से बात मन तेरा हल्का हो जाएगा, बैठा है सांवरा भंडार भर के मिल रहा मिली है जब से शरण तुम्हारी मेरा जीवन संवर गया है...., सहित अन्य ख्यातनाम भजनों पर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। रात ढाई बजे महाआरती के साथ भजन संध्या का समापन हुआ। भजन संध्या से शुरू होने से पूर्व खाटू श्याम का पूजन किया व आयोजन समिति के सदस्यों ने भजन गायकों का स्वागत किया।
ड्रोन से हुई पुष्प वर्षा बनी रही आकर्षण
सतरंगी फागोत्सव में सजाया श्याम बाबा का दरबार,छप्पन भोग और ड्रोन से श्रोताओं पर की गई पुष्प वर्षा भी मुख्य आकर्षण बनी रही। नैनवां शहर सहित देई, जजावर, नगरफोर्ट, उनियारा, अलीगढ़, पलाई, दूनी व आसपास के गांवों से लोग भजन सुनने पहुंचे।
Published on:
23 Mar 2024 11:48 am

बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
