
सेकंड ग्रेड अध्यापक भर्ती परीक्षा का पेपर देने जा रहे थे, बीच राह में पलट गई कार
बूंदी. सेकंड ग्रेड अध्यापक भर्ती परीक्षा का पेपर देने बूंदी आ रहे अभ्यर्थियों की कार रविवार को अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में सवार 5 जने गंभीर घायल हो गए। बाद में गंभीर अवस्था में पांचों घायलों को कोटा रैफर किया। सभी घायल नैनवां इलाके के बताए जा रहे हैं। सदर थाना क्षेत्र के चित्तौड़ रोड की निकट यह घटना हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।
जिले भर में मेघ गर्जना के साथ बरसे मेघ, नैनवां क्षेत्र में गिरे ओले
बूंदी. जिले में रविवार सुबह अचानक मौसम ने करवट ली और कई जगह मेघ गर्जना के साथ तेज बारिश हुई। वहीं नैनवां उपखण्ड के गांवों में ओले भी गिरे। बूंदी शहर में आठ बजे तेज हवा के बीच आधा घंटा बरसात हुई। मावठ गिरने से किसानों के चेहरे खिल उठे। वहीं मंडियों में खुले में पड़ी जिंस भीग गई। सडक़ों पर पानी जमा हो जाने से वाहन चालक व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जिले में नैनवां, भंडेड़ा, नोताड़ा, हिण्डोली, करवर, कापरेन, नमाना सहित कई जगहों पर बारिश दर्ज की गई।
Published on:
29 Jan 2023 12:29 pm

बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
