देई. कस्बे में स्थित श्रीदिव्य श्याम मंदिर देईधाम में एकादशी के अवसर पर बुधवार को दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। मंगला आरती से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हुआ जो देर शाम तक जारी रहा। कई श्रद्धालु कनकदंडत करते हुए बाबा के दर्शनो के लिए पहुंचे, साथ ही हाथो में श्याम ध्वज लिए पदयात्रियों ने भी बाबा श्याम के दर पर मत्था टेका।
मंदिर में दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही। इस अवसर पर बाबा श्याम का विशेष पुष्पों से आकर्षक श्रृंगार किया गया। मंदिर परिसर मे चल रही सालासर बालाजी व शिव परिवार की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने हवन में आहुतियां देकर पुण्य अर्जित किया। परिसर की निकासी पर आने वाले श्रद्धालुओं को शीतल पेय पिलाया गया।