
Anicut construction on the Mej river: वो घड़ी आ गई! जिसका था लंबे समय से इंतजार!
Anicut construction on the Mej river: वो घड़ी आ गई! जिसका था लंबे समय से इंतजार!
मेज नदी पर एनिकट निर्माण का बीस गांवों का सपना
15 जनवरी को खेल राज्य मंत्री करेंगे शिलान्यास
नैनवां. मेज नदी पर व्यर्थ बहने वाले बरसाती पानी को रोककर सिंचाई के लिए उपयोगी बनाने का सपना दस वर्षों की प्रतीक्षा के बाद पूरा होने जा रहा है। मेज नदी पर सादेड़ा गांव के पास साढ़े 19 करोड़ की लागत के स्वीकृत एनिकट के निर्माण का 15 जनवरी को खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना शिलान्यास करेंगे। एनिकट के निर्माण से नैनवां व हिण्डोली तहसीलों के बीस गांवों को लाभ मिलेगा। जल संसाधन विभाग के अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने बुधवार को सादेड़ा गांव पहुंचकर मेजनदी पर बनने वाले एनिकट के स्थान का निरीक्षण किया। जलसंसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता आर के पाटनी, सहायक अभियंता जम्बूकुमार जैन, कनिष्ठ अभियंता बद्रीलाल सेन, रामनारायण मीणा, नैनवां ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश जैन, जिला परिषद सदस्य अंजना जैन, पंचायत समिति सदस्य बछराज गुर्जर, बजरंगलाल मीणा, खुमानसिंह, सादेड़ा के सरपंच कैलाशचंद सैनी, मरां ग्राम पंचायत की सरपंच बीना मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे।
यह भी पढ़े...crime news: 6 माह बाद पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी...किया था ऐसा काम...https://bit.ly/34HKkwr
इन गांवों को मिलेगा लाभ
एनिकटों के निर्माण से नैनवां तहसील के सादेड़ा, भंडेड़ा, गुजरिया खेड़ा लीतरिया का झोपड़ा, कालानला, फतेहपुरा, फलास्थूनी, मरां, मुंडली, कल्याणपुरा, रामगंज, देवपुरा, गुढ़ासदावर्तिया तथा हिण्डोली तहसील के डाबेटा, सांवतगढ़, रैण, बाल, रानीपुरा, चेता, बीचड़ी, रघुनाथपुरा, मुंडघसा ग्राम पंचायतों के एक दर्जन गांवो को फायदा मिलता।
यह भी पढ़े...veterinary hospital : भूमि है लेकिन बजट नहीं, यह है यहां के पशु चिकित्सालय की स्थिति https://bit.ly/3K0UeJF
पत्रिका उठा रहा एक दशक से आवाज
नैनवां व हिण्डोली उपखंड में मेज नदी के व्यर्थ बहकर जाने वाले पानी को रोकने व सिंचाई के लिए उपयोगी बनाने के लिए राजस्थान पत्रिका एक दशक से आवाज उठाता आ रहा है। मेज के पानी को एनिकट बनाकर रोकने के लिए 12 वर्ष पहले पहले जलनिधि योजना के तहत 11 वर्ष पहले भी नरेगा योजना में आठ जनवरी 2011 को जिला कलक्टर ने उपखंड में मुंडली के बालाजी के पास एनिकट के लिए 121 लाख 37 हजार, व समेला महादेव के पास एनिकटके लिए 154 लाख 78 लाख रुपए स्वीकृत किए थे। मुंडली बालाजी के पास के एनिकट पर 18 लाख रुपए का काम तथा समेला महादेव एनिकट पर तीन लाख रुपए का काम होने बाद से ही कार्य अधूरा पड़ा था। मेज नदी पर एनिकट निर्माण को लेकर तब से ही राजस्थान पत्रिका समय-समय पर आवाज उठाता रहा। एनिकटों की आवश्यकता को देखते हुए खेल राज्य मंत्री के प्रयास से मुख्यमंत्री बजट घोषणा में सादेड़ा एनिकट निर्माण घोषणा के बाद निर्माण के लिए राशि भी स्वीकृत हो गई।
यह भी पढ़े...State Commission for Protection of Child Rights : राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष पहुंची बूंदी कही यह बड़ी बात https://bit.ly/3nfebmk
राशि स्वीकृत की है
जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता आर के पाटनी ने बताया कि सादेड़ा के पास मेज नदी पर एनिकट निर्माण के लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री बजट घोषणा में 19 करोड़ 51 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है। एनिकट की चौड़ार्ई 110 मीटर व ऊंचाई 5 मीटर होगी। एनिकट में 29 मिलीयन घन फीट की भराव क्षमता होगी। एनिकट में मिट्टी निकालने के लिए नीचे सिल्टर गेट में लगाये जाएंगे।
Published on:
13 Jan 2022 06:40 pm

बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
