
बूंदी नमाना सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हालत में।
बूंदी.नमाना. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से लंबित बूंदी-सिलोर-नमाना-गरड़दा-भोपतपुरा सड़क (एसएच-29बी परियोजना को आखिरकार वाइल्डलाइफ मंजूरी मिल गई है। हाल ही में वन्यजीव बोर्ड की टीम द्वारा की गई साइट विजिट और 22 अप्रैल को हुई बैठक में इस परियोजना को स्वीकृति प्रदान की गई है। अब वन विभाग से एनओसी मिलते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
बैठक में रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के बफर जोन से गुजरने वाले 14.105 किमी सड़क खंड को 3 मीटर से बढ़ाकर 20 मीटर चौड़ा करने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दे दी गई है। इससे परियोजना की राह में आ रही बड़ी अड़चन दूर हो गई है। गौरतलब है कि 44 किमी की बूंदी- सिलोर-नमाना-गरड़दा-भोपतपुरा सड़क के लिए 184 करोड़ रूपए स्वीकृत हुए है। इसमें से 14 किमी का हिस्सा टाइगर रिजर्व के बफर जोन में गुजरता है।
वाइल्ड लाइफ बोर्ड की स्वीकृति के बाद अब जल्द ही वन विभाग एनओसी जारी कर देगा और सड़क निर्माण का कार्य प्रारभ होगा। सड़क के निर्माण से सिलोर, बावडीखेडा, नमाना, गुवांर, सुन्दरपुरा लोईचा, गरडदा, भोपतपुरा तथा आस पास के कई गांवों का सड़क मार्ग से जुड़ाव हो पाएगा तथा आवागमन के समय में भी बचत होगी।
Published on:
25 Apr 2025 06:55 pm

बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
