29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: नवजात की मौत के 15 साल बाद आत्‍मा लेने पहुंचे परिजन, राजस्‍थान के अस्‍पताल में मचा हंगामा

बूंदी जिला अस्पताल में एक घंटे चला अंधविश्वास खेल, नवजात बच्चे की आत्मा लेने पहुंचे परिजन

less than 1 minute read
Google source verification
Superstition

Video: नवजात की मौत के 15 साल बाद आत्‍मा लेने पहुंचे परिजन, राजस्‍थान के अस्‍पताल में मचा हंगामा

बूंदी। राजस्‍थान के बूंदी जिले के सामान्य चिकित्सालय में अंधविश्वास का खेल जमकर चला। चिकित्सक से लेकर सभी लोग करीबन एक घंटे तक अंधविश्वास के इस खेल को देखते नजर आए। जानकारी के अनुसार 15 वर्ष पूर्व एक नवजात की मौत हो गई थी। जिसकी आत्मा लेने परिजन जिला अस्पताल पहुंचे।



जिले के देई क्षेत्र के गुड्डा देवजी से आए बागरी समाज के छीतर लाल की पत्नी के 15 वर्ष पूर्व बूंदी सामान्य चिकित्सालय में प्रसव हुआ था। जिसके जन्म के समय बच्चे की मौत हो गई थी। उस बच्चे को चिकित्सालय की बाउंड्री में ही दफनाकर परिजन चले गए थे।

परिजन का कहना था कि उसके बाद से परिवार काफी परेशान चल रहा था। जिसके समाधान के लिए पूछताछ करने पर मृत बच्चे द्वारा परेशान किए जाने का हवाला दिया। जिस पर परिवार के लोगों ने घर पर मृत बच्चे के लिए एक चबूतरा बनाकर वहां पूजा सेवा शुरू की। मगर जब परेशानी कम नहीं हुई तो वह शनिवार को बूंदी चिकित्सालय में बच्चे की आत्मा लेने पहुंचे।



ताकि लौटे घर की सुख-शांति
महिलाएं ऊत जी महाराज के जयकारे लगाती व पित्तर गीत गाती नजर आई, उन्होंने पेड़ के नीचे ऊत महाराज की तस्वीर रखकर तांत्रिक विद्या कर पूजा अर्चना की वह आत्मा को एक कांच की पेटी में जलते दीपक के रूप में रख कर ले गए । परिवार जनों का कहना है कि हम इस आत्मा को वहां स्थापित कर बच्चे की आत्मा को शांत करेगे । ताकि हमारे घर की सुख शांति वापस लौट सके ।

500 मीटर पर पुलिस चौकी
जिला अस्पताल पर अंधविश्वास के इस खेल से सभी अनजान से नजर आए। जिस स्थान पर खेल चला, उसके महज 500 मीटर की दूरी पर ही जिला अस्पताल की पुलिस चौकी बनी हुई है। लेकिन किसी ने भी उनको रोकने की जहमत नही उठायी।

Story Loader