31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Changemaker: आओ मिलकर राजनीति को बदल डाले…राजनीति में बदलाव के लिए महिला शक्ति ने लिया संकल्प-

चेंजमेकर परिचर्चा: दरिया की कसम, मौजों की कसम यह ताना-बाना बदलेगा...

2 min read
Google source verification
Campaign for clean Politics in rajsthan Changemaker discussion Woman

#Changemaker: आओ मिलकर राजनीति को बदल डाले...राजनीति में बदलाव के लिए महिला शक्ति ने लिया संकल्प-

बूंदी. दरिया की कसम, मौजों की कसम यह ताना-बाना बदलेगा...तू चुप रहकर, जो सहती रही तो क्या ये जमाना बदलेगा, तू बोलेगी तूं मुंह खोलेगी...तभी तो जमाना बदलेगा ... ये पक्तियां आने वाले राजनीति में बदलाव की करवट है।


राजनीति में बड़े बदलाव की आवश्यकता खुद महिला महसूस करती है। इन पक्तियों से अंदाजा हो जाएगा कि राजनीति के इस वातावरण को बदलने का आमादा रखने वाली महिला शक्ति सजग हो रही है। राजनीति में सकारात्मक बदलाव के लिए राजस्थान पत्रिका की ओर से देशभर में चलाए जा रहें पत्रिका चेंजमेकर महाअभियान में गुरुवार को स्वच्छ राजनीति में महिलाओ की भागीदारी पर परिचर्चा हुई।

महिलाओं ने परिचर्चा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। उत्साह से लबरेज महिलाओं ने मंच से अपनी बात बेबाकी से रखी। एक स्वर में मुखर हो महिलाओं ने कहा कि वो राजनीति में बदलाव चाहती है। पत्रिका का यह अभिनव प्रयास निश्चित आने वाले वक्त में स्वच्छ राजनीति की ओर दिशा प्रदान करेगा ऐसा खुद प्रतिभागियों व वक्ताओं ने कहा।


इस कार्यक्रम के जरिए महिलाएं चेंजमेकर के रूप में और वॉलियेंटर के रूप में अभियान से जुड़ेगे जो राजनिति के बदलाव में सहायक होगा। चौगान जैन मंदिर में आयोजित परिचर्चा में मुख्य रूप से प्रधान मधु वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी तेजंकवर, रमसा प्रभारी उम्मे हबीबा, मानव तस्करी यूनिट प्रभारी कनीज़ फातिमा ने नागरिको से स्वच्छ राजनीति का हिस्सा बनने की अपील की।

उन्होनें पत्रिका द्वारा चलाए जा रहें चेंजमेंकर अभियान की सराहना करते हुए कहा कि समाज का हर तबका पत्रिका चेंजमेंकर अभियान से जुडकऱ स्वच्छ राजनति का हिस्सा बनना चाहते है। परिचर्चा में राजनिति में महिलाओं की भूमिका और सक्रियता को लेकर जब बात चली तो राजनीतिक पार्टियां कठघरें में खड़ी होती नजर आई।

धर्म संगठन जातिवाद को भुलाकर इस मंच पर सिर्फ महिलाओं की एक शक्ति नजर आई जिसे खुद महिलाएं महसूस कर रही थी। अपनी बात रखने के साथ ही महिलाओं ने खुले मंच से शेर शायरी और कविता के जरिए जोश और ऊर्जा का महौल बना दिया। इसी जोश उत्साह और जुनून के साथ महिलाओं ने एकजुट होकर राजनीति में बदलाव के लिए महिला शक्ति ने संकल्प लिया।

कार्यक्रम में शालिनी विजय, हुमेरा कसेरा, ममता शर्मा, डॉ. सुलोचना शर्मा, शशि दाधीच, बाल कल्याण समिति सदस्य संतोष भाकल, अनुकृति विजय, रेखा कलोशिया, सोनू शर्मा, अयोध्या बाई, सीमा सौलंकी, सहित बड़ी संख्या में चेंजमेंकर वॉलिटियर के रूप में योगदान दिया।

Story Loader