31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

# Fashion Trends: रैनकोट पर कार्टून, अम्ब्रेला पर फैशन का तडक़ा…

वो जमाना अलग था जब बारिश से बचने के लिए लोगों के पास अम्ब्रेला और रेनकोट में कोई च्वाइस नहीं रहती थी, लेकिन अब ट्रेंड बदल गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Cartoon on the raincoat, fashion trends on umbrellas

# Fashion Trends: रैनकोट पर कार्टून, अम्ब्रेला पर फैशन का तडक़ा...

बूंदी. वो जमाना अलग था जब बारिश से बचने के लिए लोगों के पास अम्ब्रेला और रेनकोट में कोई च्वाइस नहीं रहती थी, लेकिन अब ट्रेंड बदल गया है। रैनकोट व छाते कलरफुल हो गए है।

फैशन के इस दौर में मार्केट में कलरफुल अम्ब्रैला और रैनकोट की बहार देखने को मिल रही हैैैै। मानसून की दस्तक के साथ ही मार्केट में रैनकोट व छातों की डिमांड बढ़ गई है।

डिजाइनर छाते शहर ही नहीं ग्रामीणों को भी लुभा रहे हैं। इसमें पॉपुलर कार्टून केरैक्टर से लेकर कलरफुल अम्ब्रेला लोगों को खासे पसंद आ रहे हैं। बच्चों में कान वाला मिक्की माउस और डोरोमोन अम्ब्रेला पहली पसंद बना है। वहीं युवाओं को फ्लावर, लहरिया प्रिंट व आर्मी प्रिंट का अम्बै्रला पंसद है।


एंग्री बड्र्स की डिमांड


गेम्स से निकलकर स्टेशनरीज और डिफरेंट एसेसरीज के बाद एंग्री बडर््स अब छातों पर भी नजर आने लगे हैंं। बच्चों के अलावा इन्हें यंग गल्र्स भी पसंद कर रही हैं। मिक्की माउस व डेरोमोन प्रिंट के छातों की भी इन दिनों डिमाण्ड है।


मल्टी कलर्ड और प्रिंटेड


सिंगल और मल्टी कलर्ड अम्ब्रेला भी इन दिनों ट्रैंड में है। इनमें रैनबो स्टाइल लैपर्ड प्रिंट और इनर आउटर, डबल प्रिंट के अलावा फ्लोरल प्रिंट, सतरंगी की भी डिमांड है। प्रोफेशनल की प्रिफरेंस में ऐसे छातें शामिल हैं। शॉप संचालक तरूण राठौर ने बताया कि लोगों में कलरफुल छातों की डिमांड है। इस बार अम्ब्रेला में कई वैरायटी उपलब्ध हैं।

Story Loader