scriptसीएचसी भवन लेने लगा आकार, 40 गांव के मरीजों को मिलेगा लाभ | Patrika News
बूंदी

सीएचसी भवन लेने लगा आकार, 40 गांव के मरीजों को मिलेगा लाभ

क्षेत्र के बांसी कस्बे में रोगियों की सुविधा के लिए शीघ्र ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन बन कर तैयार हो जाएगा।

बूंदीMay 26, 2025 / 07:34 pm

पंकज जोशी

सीएचसी भवन लेने लगा आकार, 40 गांव के मरीजों को मिलेगा लाभ

भण्डेड़ा. क्षेत्र में बांसी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माणाधीन भवन।

भण्डेड़ा. क्षेत्र के बांसी कस्बे में रोगियों की सुविधा के लिए शीघ्र ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन बन कर तैयार हो जाएगा। वर्ष-2023 में फरवरी माह के बजट में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नति करके नवीन भवन निर्माण के लिए सरकार ने तत्कालीन कार्यकाल में ही नवीन भवन का कार्यादेश व बजट लागत राशि स्वीकृत कर दी।
तत्पश्चात उस समय ग्राम पंचायत के द्वारा अस्पताल के भवन निर्माण के लिए जगह निश्चित की गई, जिस पर भवन निर्माण कार्य को लेकर 8 अक्टूबर 2023 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए देई रोड पर नवीन भवन निर्माण का भूमि पूजन करके निर्माण कार्य शुरू करवाया गया था, जिसकी निर्माण कार्यावधि बीते मार्च-2025 में पूर्ण करना था, लेकिन भवन निर्माण में अधूरा कार्य रहने से समयावधि मार्च से जून माह तक वृद्धि हुई है।
भवन के पूर्णतया कार्य होने से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुराने भवन से इसमें शिट होने पर क्षेत्र के लगभग 40 गांवों से आने वाले रोगियों सहित तीमारदारों को जगह के अभाव के चलते आने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी। यहां संचालित होने पर अस्पताल में संसाधन सहित कर्मचारियों की संया बढोतरी के साथ ही यहां पर व्यवस्थाएं केंद्र के ओहदे अनुरूप मिलने की उमीद है। संबंधित विभाग सहित जनप्रतिनिधि जनता की मुलभूत समस्याओं को संज्ञान लेकर जल्द इस नवीन भवन को सौगात दिलवाने की उमीद जताई है।
पत्रिका ने लगातार उठाई जनसमस्या…
वर्ष-2023 में पीएचसी से सीएचसी का दर्जा प्राप्त करने के बाद राजस्थान पत्रिका ने अस्पताल की जनसमस्या को लेकर प्रमुखता से समाचार प्रकाशित करके संबंधित विभाग सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को समय-समय पर बार बार अवगत करवाया है। इसके परिणामस्वरूप ही नवीन भवन जल्द तैयार होकर सीएचसी को मिलने वाला है।

Hindi News / Bundi / सीएचसी भवन लेने लगा आकार, 40 गांव के मरीजों को मिलेगा लाभ

ट्रेंडिंग वीडियो