बूंदी

कलक्टर के निर्देश, ई-फाइलों की संख्या बढ़ाओं

जिला कलक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में सोमवार को आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक की गई।

less than 1 minute read
May 06, 2025
बूंदी. कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक लेते जिला कलक्टर।

बूंदी. जिला कलक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में सोमवार को आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने ई-फाइलों की संख्या बढ़ाने और औसत निस्तारण समय को कम करने पर जोर दिया।

उन्होंने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए, ताकि आमजन को त्वरित राहत मिल सकें। सभी अधिकारियों को आमजन को राहत पहुंचाने के लिए विशेष प्रयास करने का आव्हान किया गया। बैठक में समसा, सांसद व विधायक कोष के तहत पूर्ण हो चुके कार्यों के कार्य पूर्णता प्रमाण-पत्र और कार्य उपयोगिता प्रमाण- पत्र शीघ्र भिजवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

उन्होंने जिले में पेयजल आपूर्ति को निर्बाध बनाए रखने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि जिन स्थानों पर हैंडपंप और ट्यूबवेल से जलापूर्ति संभव नहीं है, वहां टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए। हाल ही में आए आंधी तूफान से क्षतिग्रस्त हुए बिजली के तारों को तुरंत प्रभाव से दुरुस्त कराया जाएं।

साथ ही बैठक में डेंगू और मलेरिया के प्रकरणों की समीक्षा की गई और इन बीमारियों की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए। लू और तापघात से बचाव के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी लेते हुए जिला कलक्टर ने सभी चिकित्सा संस्थानों पर ओआरएस एवं अन्य आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपिस्थत रहे।

Also Read
View All

अगली खबर