30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एक कम्पाउण्डर के भरोसे

क्षेत्र के देईखेड़ा कस्बे के मेगा हाई-वे पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों के स्थानांतरण होने से अब केवल एक चिकित्सक है।

less than 1 minute read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

May 07, 2025

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एक कम्पाउण्डर के भरोसे

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

नोताडा. क्षेत्र के देईखेड़ा कस्बे के मेगा हाई-वे पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों के स्थानांतरण होने से अब केवल एक चिकित्सक है। वह भी छुट्टी पर हैं। ऐसे में कम्पाउण्डर के भरोसे ही पूरी व्यवस्था है, जिससे क्षेत्र के तीन दर्जन गांवों के मरीजों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है।

देईखेडा सरपंच राजकुमार मीना, ग्रामीण अशोक मीना ने बताया कि सरकार द्वारा कार्यरत चिकित्सकों के स्थानांतरण होने से क्षेत्र के मरीजों को अपने इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है। सीएचसी में प्रभारी समेत चार चिकित्सकों व महिला डाक्टर समेत करीब आधा दर्जन पद रिक्त हैं, जिससे अस्पताल की पूरी व्यवस्थाएं बिगडी हुई है।

सीएचसी मेगा हाइ-वे पर होने से आए दिन होने वाले सड़क हादसों में दुर्घटनाग्रस्त लोगों को बाहर रेफर करना पड रहा है। इस मामले को लेकर सरपंच ने केशवरायपाटन विधायक सीएल प्रेमी को अवगत कराया है। ग्रामीणों ने शीघ्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं में सुधार करने की मांग की है।