video: गणेश बावड़ी में आधुनिक स्टेडियम निर्माण को मिली मंजूरी, दो करोड़ पांच लाख की लागत से होगा निर्माण
-4 वर्ष से था खिलाडिय़ों व युवाओं को इंतजार
हिण्डोली. चार साल से कस्बे के खिलाडिय़ों व युवाओं को जिस घड़ी का इंतजार था, वह घड़ी अब आ गई है। यहां पर गणेश बावड़ी स्टेडियम में दो करोड़ पांच लाख की लागत से आधुनिक स्टेडियम का निर्माण कार्य अगले सप्ताह शुरू होगा। जानकारी के अनुसार गणेश बावड़ी स्टेडियम में विधायक अशोक चांदना ने खेल राज्य मंत्री बनने के बाद यहां पर आधुनिक स्टेडियम निर्माण की घोषणा की थी। लेकिन कई तकनीकी कारणों से स्टेडियम निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ था। ऐसे में दोबारा टेंडर हुए।
मार्च माह के अगले सप्ताह में यहां पर स्टेडियम का निर्माण शुरू होगा। निर्माण विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 2 करोड 5 लाख की लागत से बनने वाले स्टेडियम में जोकिंग ट्रैक, क्रिकेट मैदान, बास्केटबॉल मैदान, वॉलीबॉल मैदान, इंडोर, खो-खो, स्टेडियम पर घास, गेट निर्माण होगा। सूत्रों ने बताया कि मार्च के अगले सप्ताह में गणेश बावड़ी में स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा एवं निर्धारित समय पर काम पूरा होगा। ताकि कस्बे के खिलाडिय़ों व युवाओं व अन्य लोगों को स्टेडियम में आने में काफी लाभ मिलेगा।
लगेगी ओपन जिम, हाई मास्ट लाइट हिण्डोली. सूत्रों ने बताया कि स्टेडियम में ओपन जिम का निर्माण होगा, साथ में हाई मास्ट लाइट भी लगाई जाएगी। ताकि रात में भी यहां पर खिलाड़ी व ग्रामीण लुत्फ उठा सकेंगे।
हिण्डोली गणेश बावड़ी स्टेडियम में दो करोड़ 5 लाख की लागत से टेंडर जारी हो चुके हैं। निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो गई है एवं मार्च माह में स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। वीके. जैन, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग बूंदी