30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बूंदी

बरसे मेघ तो जेठ माह में बंद करने पड़ गए कूलर पंखे

जिले में बुधवार को बादल मेहरबान रहे। जून का आधा माह बितने के बीच सोमवार रात से हुई बारिश ने मौसम में ठण्डक ला दी।

Google source verification

लगभग दस घंटे रुक-रुक कर हुई हल्की बारिश
बंूदी. जिले में बुधवार को बादल मेहरबान रहे। जून का आधा माह बितने के बीच मंगलवार रात से हुई बारिश ने मौसम में ठण्डक ला दी। ठण्डी हवाएं चली तो लोगों की ठिठुरन बढ़ गई। लोगों ने सुबह के समय कूलर पंखों को बंद कर दिया। टंकियोंं का पानी ठण्डा हो गया। हालांकि बारह बजे के बाद फिर से धूप निकल आई। शहर में मंगलवार रात 10 बजे से बुधवार सुबह दस बजे तक रुक-रुक हुई बरसात से खुले परिसरों में पानी भर गया। बुधवार सुबह नैनवां, भंडेड़ा, नोताड़ा, जजावर, पेच की बावड़ी, खटकड़, देई में भी रुक-रुक कर बारिश होने से सडक़ों पर पानी बह निकला। तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।