29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बूंदी

घोडिय़ों का नृत्य व अखाड़ेबाजों के करतब बने रहे आकर्षण

शोभायात्रा पर जगह-जगह पुष्प वर्षा होती रही

Google source verification


नैनवां. नैनवां में शनिवार को गुर्जर समाज द्वारा निकाली देवनारायण की शोभायात्रा में लोग उमड़ पड़े। लगभग डेढ किमी लम्बी शोभायात्रा में घोडिय़ों पर खड़े होकर नृत्य करते चल रहे घुड़सवार, ढोलक की थाप पर ठुमके लगाती चल रही घोडिय़ां, अखाड़ेबाजों के करतब प्रमुख आकर्षण बने रहे। शोभायात्रा में सबसे आगे घुड़सवार देवनारायण के ध्वज लेकर चल रहे थे तो उनके पीछे बग्गी पर सवार देवनारायण के विमान पर श्रद्धालु चंवर ढुलाते चल रहे थे। भजनों की धुन पर युवतियों व युवकों के टोलियों का नृत्य प्रमुख आकर्षण बने रहे। विभिन्न स्थानों से आए अखाड़ों के अखाडेबाज करतबों का प्रदर्शन करते चल रहे थे। झाकियां भी आकर्षण बनी रही। शोभायात्रा में उमड़े सैलाब से जिस मार्ग से भी शोभायात्रा गुजरी उस मार्ग पर घंटों तक वाहनों का आवागमन ठहरा रहा। शोभायात्रा पर जगह-जगह पुष्प वर्षा होती रही। विभिन्न सामाजिक संगठनों ने ठंडे पानी छबील लगाई। घोडिय़ों के चारपाई पर नृत्य भी मोहित करता रहा। शोभायात्रा के नजारों को देखने के लिए मकानों की छतें अटी रही। भजन मंडलिया भजनों की प्रस्तुति देती चल रही थी। शोभा यात्रा दोपहर 12 बजे हाइवे पर स्थित देवनारायण के स्थान से प्रारम्भ होकर टोडापोल, गढपोल, कनकसागर तालाब की पाल, भगतङ्क्षसह सर्किल, बूंदी रोड, देइपोल चुंगी नाका होती हुई देर शाम को गुर्जर छात्रावास पर पहुंची। जहां पर समाज का भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया। थानाधिकारी सुभाषचंद्र शर्मा पुलिस जाप्ते के साथ शोभायात्रा में साथ चल रहे थे।