scriptशहरी सरकार का प्रतिनियुक्ति ने बिगाड़ा हाल, देई, हिण्डोली व बूंदी का काम सौंपा | Patrika News
बूंदी

शहरी सरकार का प्रतिनियुक्ति ने बिगाड़ा हाल, देई, हिण्डोली व बूंदी का काम सौंपा

जिनके पास व्यवस्था सुधारने की जिम्मेदारी है, वे ही व्यवस्था बिगाड़े तो उसे कौन सुधारे? ऐसा ही हाल नैनवां नगरपालिका का हो रहा है। अधिशासी अधिकारी का पद खाली होने के बाद भी कार्यालय के पांच कनिष्ठ सहायकों एवं एक कनिष्ठ अभियंता को दूसरी नगरपालिकाओं का अतिरिक्त प्रभार दे रखा है।

बूंदीMay 28, 2025 / 12:01 pm

Narendra Agarwal

शहरी सरकार का प्रतिनियुक्ति ने बिगाड़ा हाल, देई, हिण्डोली व बूंदी का काम सौंपा

नैनवां नगरपलिका

नैनवां. जिनके पास व्यवस्था सुधारने की जिम्मेदारी है, वे ही व्यवस्था बिगाड़े तो उसे कौन सुधारे? ऐसा ही हाल नैनवां नगरपालिका का हो रहा है। अधिशासी अधिकारी का पद खाली होने के बाद भी कार्यालय के पांच कनिष्ठ सहायकों एवं एक कनिष्ठ अभियंता को दूसरी नगरपालिकाओं का अतिरिक्त प्रभार दे रखा है। जबकि वेतन-भत्ते नैनवां नगरपालिका दे रही है। कार्यालय में मंत्रालयिक कर्मचारियों की कुर्सियां खाली पड़ी रहती है, जिससे नगरपालिका की समस्त प्रशासनिक व्यवस्था प्रभावित पड़ी है। पालिकाध्यक्ष तीन माह से उपनिदेशक को कर्मचारियों का अतिरिक्त प्रभार के आदेश निरस्त करने के लिखती आ रही है। उसके बाद भी पालिकाध्यक्ष तक की आवाज को अनसुना किया जा रहा है।
प्रशासनिक कार्य पटरी से उतरा
स्थानीय निकाय विभाग के उपनिदेशक कोटा द्वारा नैनवां नगरपालिका के पांचों ही कनिष्ठ सहायकों व कनिष्ठ अभियंता को दूसरी नगरपालिकाओं का अतिरिक्त प्रभार दे रखा है। तीन माह बाद भी कार्मिकों को दे रखे अतिरिक्त प्रभार के आदेश निरस्त नहीं किए जाने प्रशासनिक व्यवस्थाओं के साथ नगरपालिका का प्रशासनिक कार्य पटरी से उतरा पड़ा है। दैनिक कार्य के साथ निर्माण, कैश, लेखा, भूमि, स्टोर, ऑडिट, विधि शाखा के सभी कार्य प्रभावित हो रहा है। व्यक्ति नगरपालिका सम्बन्धी कार्य के लिए कार्यालय में जाता है तो उसे कर्मचारियों की कुर्सियां खाली मिलती है।
वेतन भत्ते नैनवां पालिका से
उपनिदेशक ने अलग-अलग आदेश जारी कर नैनवां नगरपालिका में पदस्थापित दो कनिष्ठ सहायकों को देई नगरपालिका का, दो कनिष्ठ सहायकों को बूंदी नगर परिषद व एक कनिष्ठ सहायक को ङ्क्षहडोली नगरपालिका का अतिरिक्त कार्य प्रभार दे रखा है। कार्मिक समस्त प्रकार के वेतन व अन्य भत्ते नैनवां नगरपालिका द्वारा व्यय किया जा रहा है और कार्मिक दूसरी नगरपालिकाओं में कार्य कर रहे है।
अधिशासी अधिकारी हो चुके एपीओ
नैनवां नगरपालिका का अधिशासी अधिकारी का पद रिक्त होने से विभाग के उपनिदेशक ने बुधवार को देई नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी शिकेश कांकरिया को अतिरिक्त प्रभार के आदेश जारी किए है। नैनवां नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी मोतीशंकर नागर को 2 मई को स्वायत शासन विभाग के निदेशक ने एपीओ कर दिया था।
अनसुना कर रहे अधिकारी
नगरपालिका अध्यक्ष सरिता नागर का कहना है कि स्वायत शासन विभाग के उपनिदेशक ने आदेश जारी कर कार्यालय के पूरे मंत्रालयिक स्टाफ को ही दूसरी नगरपालिकाओं का अतिरिक्त प्रभार दे रखा, जिससे नगरपालिका का कार्य ठप पड़ा है। आदेश निरस्त करने के लिए उपनिदेशक को तीन माह से लिखते आ रहे है। उसके बाद भी अनसुना किया जा रहा है। कर्मचारियों का वेतन व भत्ते नैनवां नगरपालिका दे रही हैं।

Hindi News / Bundi / शहरी सरकार का प्रतिनियुक्ति ने बिगाड़ा हाल, देई, हिण्डोली व बूंदी का काम सौंपा

ट्रेंडिंग वीडियो