
Bundi Big News : तेजकंवर होंगी स्काउट -गाइड की बूंदी जिला चीफ कमिश्नर
बूंदी. भारत स्काउट गाइड के जिला संगठन के प्रमुख पद डिस्ट्रिक्ट चीफ कमिश्नर पद पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तेजकंवर को नियुक्त किया गया। मुख्य सचिव राजस्थान सरकार व स्काउट गाइड के स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य ने इस आशय का राज्य मुख्यालय से अधिकृत नियुक्ति आदेश जारी किया। आदेश के अनुसार मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी की पदेन नियुक्ति स्काउट गाइड विभाग के मुख्य जिला आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण करने की तिथि से आगामी आदेश तक रहेगी।
संगठन के सहसचिव सर्वेश तिवारी ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट चीफ कमिश्नर के महत्वपूर्ण पद पर अनुभवी, दक्ष व प्रभावी व्यक्तित्व की धनी तेजकंवर की नियुक्ति से स्काउट गाइडिंग गतिविधियों के सफल संचालन को गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि नव नियुक्त जिला चीफ कमिश्नर दीपावली अवकाश के बाद अपना पदभार ग्रहण करेंगी। तेजकंवर ने कहा कि जिले में स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधियों का नियमित रूप से विधिवत सक्रिय संचालन हों तथा जिले के स्काउट गाइड राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित गतिविधियों में संख्यात्मक व गुणात्मक वृद्धि के साथ नवीनतम आयामों का सृजन करें। यह उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा की बालिका सशक्तीकरण के साथ गाइडिंग गतिविधियों को भी प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके लिए लगातार प्रयास जारी रखे जाएंगे।
बूंदी जिला अग्रणी रहें, इसे लेकर गतिविधियां आयोजित करेंगे। जिला मुख्य आयुक्त पद पर तेजकंवर की नियुक्ति पर असिस्टेंट स्टेट ऑर्गेनाइजिंग कमिश्नर कोटा दिलीप माथुर, पूर्व शिक्षा उपनिदेशक स्काउट कार्यकारिणी अध्यक्ष चतुर्भुज महावर, लीडर ट्रेनर देवी सिंह सैनानी, स्काउट जिला कमिश्नर सतीश जोशी, सीओ स्काउट गिरिराज गर्ग, स्काउट गाइड जिला संगठन, स्थानीय संघ व शिक्षा विभाग पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर की।
Published on:
04 Nov 2021 07:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
