क्षेत्र के किसानों को मांग के अनुसार डीएपी, यूरिया खाद नहीं मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और खाद विक्रेताओं के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। किसानों की समस्या को देखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपतहसील पर कृषि मंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध करवाने की मांग की।
कापरेन. क्षेत्र के किसानों को मांग के अनुसार डीएपी, यूरिया खाद नहीं मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और खाद विक्रेताओं के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। किसानों की समस्या को देखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपतहसील पर कृषि मंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध करवाने की मांग की।
नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पन्ना लाल मीणा के नेतृत्व में उपतहसील पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खाद की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया और किसानों को आवश्यकता अनुसार पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध करवाने की मांग की। कांग्रेस के नवनियुक्त नगर अध्यक्ष ने ज्ञापन पढक़र सुनाया। ज्ञापन में बताया कि क्षेत्र में इस बार अच्छी बरसात होने से किसानों में समय पर बुआई होने और अच्छी पैदावार की उम्मीद है। किसान बरसात को देखते हुए बुआई की तैयारी में जुटे हुए हैं और खाद बीज की तैयारी कर रहे हैं, जिससे बरसात का दौर थमने के तुरंत बाद मौका मिलते ही बुआई की जा सके। क्षेत्र में सहकारी समितियों एवं खाद विक्रेताओं की दुकानों पर डीएपी और यूरिया खाद नहीं पहुंचने से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और रोजाना काम धंधे छोडक़र खाद के लिए चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
सरकार द्वारा पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं करवाया जाने से किसानों को चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि ग्राम सेवा सहकारी समितियों में खाद उपलब्ध नहीं करवाया जाने से किसान निजी खाद विक्रेताओं के चक्कर काट रहे हैं और खाद के साथ अटैचमेंट लेने को मजबूर हैं, जिससे किसानों को आवश्यकता नहीं होने के बावजूद खाद के साथ अन्य उर्वरक खरीदना पड़ रहा है और किसानों की लागत बढ़ रही है। समय पर किसानों को खाद उपलब्ध नहीं होने से किसानों की फसल नष्ट होने और गहरा नुकसान होने की आशंका है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं होने पर किसानों को साथ लेकर आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालो
में नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पन्नालाल मीणा,,मंडल अध्यक्ष प्रहलाद गोचर, अशोक बाकलीवाल, कन्हैया लाल, कन्हैया लाल, डॉ. राजेश व्यास, फिरोज मंसूरी, सुनील शर्मा, मनोज कुमार, रघुवीर मीणा, धन्नालाल गुर्जर, मोनू मीणा, लटूर, तोलाराम मीणा, मनीष बैरवा आदि मौजूद रहे।