नैनवां. एनएच 148 डी पर जजावर के पास ताकला मोड़ पर लोडिंग वाहन व बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार हरमाली का खेड़ा (जाल का खेड़ा) निवासी 45 वर्षीय मनमोहन प्रजापत घटनास्थल पर ही मौत हो गई।दुर्घटना की सूचना पर मृतक के परिजन व नैनवां थाने से एएसआई वीरमदेव मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी लेकर मृतक के शव को नैनवां उप जिला चिकित्सालय पहुंचाकर कर मोर्चरी में रखवाया। बाइक के टक्कर मारने के बाद चालक लोडिंग वाहन को भगाकर ले गया। पुलिस ने नाकाबंदी करवाई। हिंडोली पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान लोडिंग वाहन को पकड़ लिया।
पुलिस ने बताया कि मनमोहन अपने पुत्र सुमित को लेकर जजावर आया था। पुत्र को हाइवे पर एक होटल पर उतारकर बाइक से जजावर में शेविंग कराने आ रहा था। पुत्र को बाइक से उतारकर 50 मीटर ही चला था कि सामने से आ रहे लोडिंग वाहन से भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतने जोर की हुई कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। एएसआई ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतक के भाई की रिपोर्ट पर लोडिंग चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया किया है।