scriptएक करोड़ की वित्तीय अनियमितता पकड़ी | Patrika News
बूंदी

एक करोड़ की वित्तीय अनियमितता पकड़ी

पंचायत समिति तालेड़ा की ग्राम पंचायतों में घटिया निर्माण और वित्तीय अनियमितताओं के मामले में जिला परिषद के निर्देशों की अवहेलना सामने आई है।

बूंदीFeb 12, 2025 / 05:32 pm

पंकज जोशी

एक करोड़ की वित्तीय अनियमितता पकड़ी

पंचायत समिति तालेड़ा

बूंदी. पंचायत समिति तालेड़ा की ग्राम पंचायतों में घटिया निर्माण और वित्तीय अनियमितताओं के मामले में जिला परिषद के निर्देशों की अवहेलना सामने आई है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा द्वारा 10 जनवरी को पंचायत समिति तालेड़ा की विकास अधिकारी नीता पारीक को गबन की गई राशि की वसूली के निर्देश दिए गए थे, लेकिन निर्धारित समय तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
जांच रिपोर्ट के अनुसार, लक्ष्मीपुर, बरूंधन, रघुनाथपुरा और खडीपुर ग्राम पंचायतों में सरकारी योजनाओं के तहत आवंटित धन का दुरुपयोग किया गया। कुल मिलाकर, इन पंचायतों में करोड़ों रुपये की गड़बड़ी पाई गई है, जिसमें ग्राम विकास अधिकारी, तकनीकी अधिकारी, सरपंच और अन्य कर्मियों की संलिप्तता उजागर हुई है।
डेढ़ माह दबा रहा आदेश
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने 10 जनवरी को नोटिस जारी कर दिया था। इसके बाद 11 फरवरी तक यह तक नहीं हो पाया कि किससे कितनी वसूली की जानी है। ऐसे में विकास अधिकारी की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है। और ना ही इस बारे में जिला परिषद प्रशासन को अवगत कराया गया।
कार्रवाई ही नहीं की
पंचायत समिति तालेड़ा की ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुरा, रघुनाथपुरा, बरूंधन, खड़ीपुर और धनेश्वर में घटिया निर्माण और वित्तीय अनियमितताओं को लेकर शिकायतें मिली थीं। जांच रिपोर्ट में सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, सहायक अभियंता और कनिष्ठ तकनीकी सहायक को दोषी पाया गया। बावजूद इसके, अब तक दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जो जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है।
आदेश की अनदेखी
पंचायत समिति तालेड़ा की ग्राम पंचायतों में घटिया निर्माण और वित्तीय अनियमितताओं के मामले में जिला परिषद के आदेशों की अवहेलना सामने आई है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा द्वारा 10 जनवरी को पंचायत समिति तालेड़ा की विकास अधिकारी नीता पारीक को गबन की गई राशि की वसूली के निर्देश दिए गए थे, लेकिन निर्धारित समय तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
टीम बना दी गई है
लक्ष्मीपुर, बरूंधन, रघुनाथपुरा और खडीपुर ग्राम पंचायतों में वित्तीय अनियमितता हुई है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी का आदेश मिला था, लेकिन अभी यह तक नहीं हो पाया है कि सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, सहायत अभियंता एवं कनिष्ठ तकनीकी सहायक से कितनी-कितनी राशि वसूल की जानी है। इसके लिए कमेटी गठित कर दी गई है। संभवतया शुक्रवार को अलग अलग राशि के नोटिस जारी कर दिए जाएंगे।
नीता पारीक, विकास अधिकारी, तालेड़ा
विभिन्न विकास कार्यो में अनियमितता व बिना स्वीकृति के भुगतान करने के मामले में गत वर्ष शिकायत पर जांच की गई थी। वहीं कई श्रमिकों को भुगतान भी एक ही खाते में होना पाया गया है। विकास अधिकारी को संबंधित कर्मचारियों को चार्जशीट दिए जाने एवे वसूली प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए गए है। कुल मिला कर एक करोड़ रुपए से अधिक की अनियमितता उजागर हुई है।
रवि वर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, बूंदी

Hindi News / Bundi / एक करोड़ की वित्तीय अनियमितता पकड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो