scriptबैट्री की दुकान में लगी आग, 30 लाख का सामान जलकर खाक | Fire broke out in a battery shop, goods worth Rs 30 lakh burnt to ashes | Patrika News
बूंदी

बैट्री की दुकान में लगी आग, 30 लाख का सामान जलकर खाक

शहर के लंकागेट रोड पर एक बैट्री की दुकान पर आग लग गई। जिससे दुकान में रखा करीब 30 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। आग रात 2 बजे चले आधी तूफान के चलते शॉर्ट सर्किट से लगनी बताई जा रही है। पीडि़त ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दी है।

बूंदीMay 13, 2025 / 11:58 am

Narendra Agarwal

बैट्री की दुकान में लगी आग, 30 लाख का सामान जलकर खाक

बूंदी के लंकागेट रोड पर दुकान में लगी आग से जले सामान।

बूंदी. शहर के लंकागेट रोड पर एक बैट्री की दुकान पर आग लग गई। जिससे दुकान में रखा करीब 30 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। आग रात 2 बजे चले आधी तूफान के चलते शॉर्ट सर्किट से लगनी बताई जा रही है। पीडि़त ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दी है।
जानकारी के अनुसार लंकागेट पर केसरी लाल सुमन की सुमन बेट्री सेल्स एंड सर्विस के नाम से दुकान है। शनिवार शाम को दुकान बढ़ाकर घर चले गए। अगले दिन रविवार को अवकाश होने के कारण दुकान नही खोली। रात दो बजे करीब दुकान पर आग लगने पर धुंआ उठता हुआ देख राहगिर ने दुकान मालिक को सूचना दी। दुकान संचालक मौके पर पहुंचे। सूचना पर पुलिस ओर दमकल भी मौके पर पहुंची ओर आग पर काबू पाया गया। आग लगने से दुकान में रखा करीब 30 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। पुलिस के अनुसार प्रथम ²ष्टता आग लगने का कारण शॉट सर्किट लग रहा है। पीडि़त की ओर से रिपोर्ट मिली है मामले की जांच की जाएगी।
चोरी की मोटरसाइकिल सहित आरोपी गिरफ्तार
लाखेरी.
पुलिस ने चार दिन पूर्व हुई मोटरसाइकिल चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक आदतन अपराधी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया कि बॉटम लेवल निवासी रमेश सैनी ने घर के बाहर खड़ी अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने घटनास्थल और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच में गांधीपुरा निवासी इमरान संदिग्ध अवस्था में घूमता नजर आया। उसे डिटेन कर जब पूछताछ की गई तो उसने चोरी की वारदात स्वीकार कर ली। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी इमरान एक आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ चोरी व नकबजनी के लगभग 15 प्रकरण पूर्व में दर्ज हैं।

Hindi News / Bundi / बैट्री की दुकान में लगी आग, 30 लाख का सामान जलकर खाक

ट्रेंडिंग वीडियो