लाखेरी. पुलिस ने चार दिन पूर्व हुई मोटरसाइकिल चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक आदतन अपराधी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया कि बॉटम लेवल निवासी रमेश सैनी ने घर के बाहर खड़ी अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने घटनास्थल और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच में गांधीपुरा निवासी इमरान संदिग्ध अवस्था में घूमता नजर आया। उसे डिटेन कर जब पूछताछ की गई तो उसने चोरी की वारदात स्वीकार कर ली। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी इमरान एक आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ चोरी व नकबजनी के लगभग 15 प्रकरण पूर्व में दर्ज हैं।