30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैट्री की दुकान में लगी आग, 30 लाख का सामान जलकर खाक

शहर के लंकागेट रोड पर एक बैट्री की दुकान पर आग लग गई। जिससे दुकान में रखा करीब 30 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। आग रात 2 बजे चले आधी तूफान के चलते शॉर्ट सर्किट से लगनी बताई जा रही है। पीडि़त ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दी है।

2 min read
Google source verification
बैट्री की दुकान में लगी आग, 30 लाख का सामान जलकर खाक

बूंदी के लंकागेट रोड पर दुकान में लगी आग से जले सामान।

बूंदी. शहर के लंकागेट रोड पर एक बैट्री की दुकान पर आग लग गई। जिससे दुकान में रखा करीब 30 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। आग रात 2 बजे चले आधी तूफान के चलते शॉर्ट सर्किट से लगनी बताई जा रही है। पीडि़त ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दी है।

जानकारी के अनुसार लंकागेट पर केसरी लाल सुमन की सुमन बेट्री सेल्स एंड सर्विस के नाम से दुकान है। शनिवार शाम को दुकान बढ़ाकर घर चले गए। अगले दिन रविवार को अवकाश होने के कारण दुकान नही खोली। रात दो बजे करीब दुकान पर आग लगने पर धुंआ उठता हुआ देख राहगिर ने दुकान मालिक को सूचना दी। दुकान संचालक मौके पर पहुंचे। सूचना पर पुलिस ओर दमकल भी मौके पर पहुंची ओर आग पर काबू पाया गया। आग लगने से दुकान में रखा करीब 30 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। पुलिस के अनुसार प्रथम ²ष्टता आग लगने का कारण शॉट सर्किट लग रहा है। पीडि़त की ओर से रिपोर्ट मिली है मामले की जांच की जाएगी।

चोरी की मोटरसाइकिल सहित आरोपी गिरफ्तार
लाखेरी.
पुलिस ने चार दिन पूर्व हुई मोटरसाइकिल चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक आदतन अपराधी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया कि बॉटम लेवल निवासी रमेश सैनी ने घर के बाहर खड़ी अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने घटनास्थल और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच में गांधीपुरा निवासी इमरान संदिग्ध अवस्था में घूमता नजर आया। उसे डिटेन कर जब पूछताछ की गई तो उसने चोरी की वारदात स्वीकार कर ली। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी इमरान एक आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ चोरी व नकबजनी के लगभग 15 प्रकरण पूर्व में दर्ज हैं।

Story Loader