29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कालदां के जंगल में लगी आग, 30 बीघा में पेड़ और पौधे जल कर हुए राख

रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र कालदां के जंगल में शनिवार सुबह आग धधक उठी। जंगल में आग की सूचना पर हरकत में आए वन विभाग ने 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर आंशिक रूप काबू पा लिया। हालाकि धुआं अब भी निकल रहा है। क्षेत्र में हवा चलने से फिर से आग से लगने की आशंका जताई जा रही है।

2 min read
Google source verification
कालदां के जंगल में लगी आग, 30 बीघा में पेड़ और पौधे जल कर हुए राख

गुढ़ानाथवतान क्षेत्र में रामगढ विषधारी टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र कालदां के जंगल में लगी आग को काबू करने का प्रयास करते वनकर्मी

गुढ़ानाथवतान. रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र कालदां के जंगल में शनिवार सुबह आग धधक उठी। जंगल में आग की सूचना पर हरकत में आए वन विभाग ने 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर आंशिक रूप काबू पा लिया। हालाकि धुआं अब भी निकल रहा है। क्षेत्र में हवा चलने से फिर से आग से लगने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार कालदां के जंगल में छोटा डबका व गीरगढ़ के बीच अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की लपटें व धुआं आसपास के गांवों से भी दिखाई देने लगा। आग की सूचना ग्रामीणों ने प्रशासन को दी। सूचना पर बूंदी रेंजर बलराम गोचर के नेतृत्व में वनकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे तथा पेड़ों की गीली टहनियों से आग को बुझाने का प्रयास किया। हवा चलने से आग लगातार बढ़ती जा रही थी। बाद में कुछ वन सुरक्षा समिति के वन्यजीव प्रेमी व ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे तथा आग बुझाने में जुट गए। कड़ी मशक्कत के बाद शाम 5 बजे आग पर आंशिक काबू पाया जा सका। आग के कारण करीब 30 बीघा वन क्षेत्र की वनस्पति जलकर राख हो गई। हालांकि वन विभाग की तत्परता से आग को अधिक फैलने से बचा लिया गया। आग दोबारा नहीं फैले इसके लिए वन विभाग ने क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है।

टहनियों से आग बुझाने की कोशिश
रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के बफर जोन में शनिवार को धधकी आग पर काबू पाने में वनकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। घटनास्थल दुर्गम पहाड़ी इलाके में होने व वहां पहुंचने के रास्ते नहीं होने से वनकर्मियों को परेशान का सामना करना पड़ा। बिना संसाधन आग बुझाने पहुंचे वनकर्मियों ने आसपास के पेड़ों की टहनियां तोडकऱ उनसे आग को आगे फैलने से रोकने का प्रयास किया। आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग के पास किसी प्रकार के संसाधन मौजूद नहीं है। हर साल वन विभाग जंगल में आग की घटनाओं को रोकने व आग लगने पर उसके फैलाव को कम करने के लिए फायर लाइन बनाती है, लेकिन उसका फायदा नहीं मिल पाता है। टाइगर रिजर्व बनने के बाद भी बफर जोन में रास्ते नहीं बन पाने से भी इस तरह की घटनाओं को रोकने में परेशानी आती है।

पंचवटी में लगी आग
बूंदी. जिला कलक्टर आवास के सामने स्कूल परिसर स्थित पंचवटी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस दौरान वहां खेल रहे बच्चों ने मिट्टी फेंक कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन हवा चलने से आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इस पर व्याख्याता राम सिंह मीना, हेमराज एवं बुद्धिप्रकाश शर्मा ने नगर परिषद में कनिष्ठ अभियंता जोधराज मीना को अवगत करवाया। इस पर मौके पर नगर परिषद से छोटी दमकल पहुंची, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इस पर परिषद ने दूसरी दमकल मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे के प्रयास में काबू पर पाया जा सका।

ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर वनकर्मी व श्रमिक मौके पर पहुंच् ग्ए थे। आग पहाड़ की चोटी पर लगी थी, जिससे काबू पाने में मशक्कत करनी पड़ी। फिलहाल आग बुझा दी गई है। वहीं सौ मीटर की दूरी से घास हटा दी गई है।
देवेन्द्र सिंह भाटी, जिला वन अधिकारी, बूंदी

Story Loader