29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में चोरी छिपे हो रहा बजरी और पत्थर खनन

क्षेत्र में रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व अभयारण्य क्षेत्र में अवैध खनन की गतिविधियों पर सख्त पाबंदी होने के बावजूद बजरी, पत्थर का अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। खनन माफिया द्वारा रात व दिन के समय चोरी छिपे बजरी और पत्थर खनन किया जा रहा है वहीं चम्बल नदी में मत्स्य आखेट की अवैध गतिविधि हो रही है,

2 min read
Google source verification
रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में चोरी छिपे हो रहा बजरी और पत्थर खनन

कापरेन. खनन विभाग द्वारा जब्त करने के बाद थाने में खड़े अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली

कापरेन. क्षेत्र में रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व अभयारण्य क्षेत्र में अवैध खनन की गतिविधियों पर सख्त पाबंदी होने के बावजूद बजरी, पत्थर का अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। खनन माफिया द्वारा रात व दिन के समय चोरी छिपे बजरी और पत्थर खनन किया जा रहा है वहीं चम्बल नदी में मत्स्य आखेट की अवैध गतिविधि हो रही है, जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है। राज्य सरकार के संयुक्त प्रदेशव्यापी अवैध खनन एवं परिवहन अभियान के तहत कोटा एडीएम के निर्देश पर खनन विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए शहर के बोरदा रोड मेगा हाइवे बायपास पर अवैध बजरी से भरे दो ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया गया है। रवन्ना नहीं होने पर दो लाख तिरेपन हजार छह सौ रुपए का जुर्माना किया।

खनन विभाग के फोरमैन गोविंद शर्मा ने बताया कि कापरेन से जुड़े चम्बल नदी और मेज नदी क्षेत्र में अवैध खनन होने की लगातार शिकायत मिल रही थी। टाइगर रिजर्व प्रतिबंधित क्षेत्र में अवैध खनन पर सख्त पाबंदी होने के बावजूद खनन गतिविधियों के संचालित होने से पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है। वहीं वन्य जीवों का प्रजनन भी प्रभावित होता है। लगातार बजरी के अवैध खनन की शिकायत पर टीम गठित कर अवैध खनन एव परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की गई।मेगा हाइवे बायपास पर बोरदा रोड के निकट अवैध बजरी से भरे दो ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया गया है। कार्यवाही के दौरान दोनों वाहन चालकों के पास रवन्ना नहीं होने से अवैध बजरी से भरे उक्त दोनों ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर दो लाख तिरेपन हजार छह सौ रुपए का जुर्माना किया गया। एडीएम कोटा अविनाश कुलदीप ने बताया कि अवैध खनन एवं परिवहन के खिलाफ निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।

दो ट्रैक्टर चालकों को जेल भेजा
करवर. थाना पुलिस ने अवैध खनन एवं परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध पत्थरों से भरी दो ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है। वहीं ट्रैक्टर चालकों को गिरफ्तार किया है आसूचना अधिकारी जगदीश कुमार ने बताया कि गश्त के दौरान जरखोदा रोड व पीपरवाला रोड से अवैध पत्थरों से भरे दो ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है। दोनों चालक पूरण व ङ्क्षपटू से पूछताछ कर उन्हें गिरफ्तार किया है। आरोपियों को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया।