script62 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों में नहीं रहेगी पानी की समस्या, निदेशालय के आदेश पर बनेगा सिस्टम | Great news for 62 thousand Anganwadi centers, Rain Harvesting system will be created on the orders of the directorate | Patrika News
बूंदी

62 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों में नहीं रहेगी पानी की समस्या, निदेशालय के आदेश पर बनेगा सिस्टम

मुख्यालय की ओर से रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के आदेश मिलते ही विभागीय अधिकारियों ने इस पर अमल करते हुए ब्लॉक से जानकारी मांगना शुरु कर दिया है।

बूंदीOct 25, 2024 / 09:34 am

Akshita Deora

Rajasthan News: सब कुछ ठीक रहा तो अब आने वाले समय में प्रदेश के 62 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों में पानी की समस्या नहीं रहेगी। निदेशालय ने सभी जिलों में उपनिदेशकों को रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनवाने के लिए आंगबाड़ी केंद्र चिंहित करने के निर्देश दिए हैं। निदेशालय ने केद्रों की सूची जिला परिषद को उपलब्ध कराने को कहा हैं, ताकि जिला परिषद मनरेगा के तहत वहां रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनवाने की प्रक्रिया शुरू कर सके।
मुख्यालय की ओर से रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के आदेश मिलते ही विभागीय अधिकारियों ने इस पर अमल करते हुए ब्लॉक से जानकारी मांगना शुरु कर दिया है। इसके बाद ऐसे केंद्रों की सूची संबंधित ग्राम सभाओं के माध्यम से उनकी कार्ययोजना में स्वीकृत करवाकर सूची जिला परिषदों को उपलब्ध कराने के निर्देश है, ताकि वहां रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम विकसित किया जा सके।

ज्यादातर में पानी की समस्या, सर्वे शुरू


राजस्थान में 61 हजार 885 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। इसमें से 26 हजार 981 विभागीय भवन में चल रहे है। वहीं 365 परियोजना कार्यालय संचालित हो रहे है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार ज्यादातर में पानी की समस्या बनी हुई है। इसमें से कुछ केंद्र या तो स्कूलों में संचालित है या फिर किराए की बिल्डिंग में संचालित है। आदेश में पेयजल संकटग्रस्त क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केंद्रों का सर्वे कर उन्हें चिह्नित करने करने के निर्देश दिए गए है। प्रदेश में सबसे ज्यादा आंगनबाड़ी केन्द्र राजधानी में 4254 है। वहीं सबसे कम जैसलमेर में 804 केंद्र संचालित है।

सहेजेंगे बारिश का व्यर्थ बह रहा जल


राजस्थान के कई आंगनबाड़ी केंद्रों में नलकूप सूखने के साथ ही कुओं का जल स्तर नीचे चला गया है। इस कारण पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। बारिश का जल व्यर्थ ही बह जाता है इसे ध्यान में रखते हुए आंगनबाड़ी केद्रों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनवाने का निर्णय किया गया है। ज्यादातर जगहों पर स्थापित या सरकारी भवनों में स्थानांतरित आंगनबाड़ी केंद्रों में जल संकट है।
Anganwadi Good News

जिले के 60 केंद्र में पानी की समस्या


जिले में 1205 आंगनबाड़ी केन्द्र हैं। इनमें से 337 विभागीय भवन में संचालित है। इसमें से 60 केंद्रों में पानी की समस्या बनी हुई है। शेष भवनों में जल जीवन मिशन के तहत पानी के कनेक्शन हो गए है। जिन भवनों में पानी की समस्या है वहां विभाग टेंकर या अन्य माध्यम से जल उपलब्धता कराता है। ऐसे में इन भवनों में अगर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनने से बच्चों को शुद्ध पानी मिल सकेगा और पानी की समस्या भी खत्म होगी।
यह भी पढ़ें

काश! धुली होती ड्रेस तो नहीं बुझता इकलौता चिराग, परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा

Anganwadi Good News

फैक्ट फाइल


विभागीय भवन – 337
शेष भवन (स्कूलों में या किराए की बिल्डिंग में संचालित) – 870
पानी की समस्या – 60 केंद्रों
जिले में कुल बच्चे – करीब 30 हजार

Anganwadi Good News

Hindi News / Bundi / 62 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों में नहीं रहेगी पानी की समस्या, निदेशालय के आदेश पर बनेगा सिस्टम

ट्रेंडिंग वीडियो