30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

16 साल की बालिका वधु ने पति पर लगाए ये आरोप, बोली- मेरा गर्भपात करवाओ

कम उम्र में शादी के बाद ससुराल आई एक नाबालिग ने अपने गर्भपात के लिए बाल कल्याण समिति को आवेदन किया है। दो माह की गर्भवती नाबालिग ने पति पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है।

less than 1 minute read
Google source verification

बूंदी

image

Kirti Verma

Jul 21, 2023

photo_6183457755013167892_x.jpg

बूंदी. कम उम्र में शादी के बाद ससुराल आई एक नाबालिग ने अपने गर्भपात के लिए बाल कल्याण समिति को आवेदन किया है। दो माह की गर्भवती नाबालिग ने पति पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। समिति इस मामले में सभी कानूनी व चिकित्सकीय बिंदुओं का अध्ययन कर रही है।

हिण्डोली उपखण्ड में रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग ने समिति के समक्ष आवेदन कर अपनी मर्जी से गर्भपात कराने का आग्रह किया है। उसका कहना है कि परिजन ने तीन साल पहले कोरोनाकाल के दौरान 13 साल की उम्र में ही उसका निकाह कर दिया था। इस दौरान वह कई बार ससुराल आई। यहां उसका पति आए दिन उसके साथ मारपीट करता है। इससे वह दुखी है। वह अब पति के साथ रहना नहीं चाहती। उसके दो माह का गर्भ है। उसके भविष्य को देखते हुए गर्भपात करवाया जाए।

कम उम्र में गर्भपात तो हो सकती हैं कई समस्याएं
यदि कम उम्र में ही गर्भपात होता है तो पीड़िता को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सबसे पहले तो उसकी देखभाल जरूरी है। शारीरिक कमजोरी भी आ सकती है। डॉ. मोबिन खान, महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ

यह भी पढ़ें : Jaipur Earthquake News: अचानक एक साथ जाग गया पूरा शहर, किसी को लगा धमाका हुआ तो किसी को लगा बादल गरजे

जल्द मेडिकल बोर्ड से ली जाए राय
कोई नाबालिग गर्भ से है और वह संतान नहीं चाहती है तो शीघ्र ही मेडिकल बोर्ड से राय लेकर कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए, लेकिन नाबालिग के आवेदन पर कोई निर्णय पारित किए जाने की कानून अनुमति नहीं देता है
विवेक नंदवाना, एडवोकेट

यह भी पढ़ें : चोरी के आरोप में हवालात में था बंद, शौच के बहाने कर दी ये हरकत, देखकर पुलिस के उड़ गए होश

Story Loader