कापरेन रेलवे स्टेशन पर अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। गैस सिलेंडर में आग देख मौजूद यात्री और रेलवे कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई।
कापरेन. कापरेन रेलवे स्टेशन पर अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। गैस सिलेंडर में आग देख मौजूद यात्री और रेलवे कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई। मौके पर मौजूद एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंच कर आग बुझाई। एसडीआरएफ बचाव टीम ने मौजूद यात्रियों एवं रेल कर्मचारियों, आमजनों को पूरा मामला बताया और मॉक ड्रिल करने की बात बताई तो लोगों को पूरा मामला समझ में आया और राहत मिली।
एसडीआरएफ बी कंपनी कोटा की टीम कमांडर हैड कांस्टेबल मुकेश कुमार के नेतृत्व में टीम सदस्यों ने मॉक ड्रिल करते हुए आपदा राहत एव बचाव के तरिके बताए। हेड कांस्टेबल ने बताया कि अचानक आपदा आने और दुर्घटना होने पर बचाव के बारे में आमजन को जागरूक करने के लिए मॉक ड्रिल की गई है। कापरेन रेलवे स्टेशन सहित गुडली रेलवे स्टेशन पर भी मॉक ड्रिल की गई है।
मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमला, गैस रिसाव और मकान अथवा सार्वजनिक स्थलों पर ऐसी आपदा घटित होने पर तुरंत बचाव किया जाने के लिए आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से राहत और बचाव के बारे में जानकारी दी गई है। साथ ही घरेलू सिलेंडर में आग लगने पर आग बुझाने, यात्रा के दौरान घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देने आदि पर आमजन एवं रेलवे कर्मचारियों को विस्तार से टीम के सदस्यों ने जानकारी दी गई।
ऐसे में अधिक बरसात के दौरान आने वाली समस्याओं से बचाव, बाढ़, अचानक कोई आपदा, आग, बाढ़ इत्यादि आने पर बचाव के उपाय बताएं गए हैं। जन जागरूकता अभियान के तहत आमजनों को विकट परिस्थितियों में बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान टीम में सुरेश कुमार,जगदीश, भरत सिंह, गोविंद, मुकेश कुमार आदि सदस्य शामिल रहे और बचाव के तरीके बताए।