29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कजली तीज मेले में 15 दिन तक रहेगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

छोटीकाशी बूंदी के ऐतिहासिक कजली तीज मेले में होने वाले 15 दिवसीय कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया गया है।

2 min read
Google source verification
kajalee teej mele mein 15 din tak rahegee saanskrtik kaaryakramon kee

कजली तीज मेले में 15 दिन तक रहेगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

बूंदी. छोटीकाशी बूंदी के ऐतिहासिक कजली तीज मेले में होने वाले 15 दिवसीय कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया गया है। मेला प्रांगण में इस बार स्थानीय कलाकारों के कार्यक्रमों की धूम रहेगी। परिषद ने शहर की प्रतिभाओं को मंच से अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया है। इधर, मंडी प्रांगण में मेला आयोजित करने को लेकर परिषद ने तैयारी शुरू कर दी है।
15 दिवसीय कजली तीज मेला का आगाज 29व 30 अगस्त को शहर में निकाली जाने वाली कजली तीज माता की शोभायात्रा के साथ होगा। बालचन्दपाड़ा स्थित मंशापूर्ण गणेश मंदिर से पूजा-अर्चना के बाद शोभायात्रा शुरू होगी, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुई मेला प्रांगण पहुंचकर सम्पन्न होगी। वहां अतिथियों द्वारा मेले का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। अलगोजा कार्यक्रम के साथ ही कार्यक्रमों की शुरुआत होगी।
ये होंगे कार्यक्रम
मेला प्रांगण में 31 अगस्त को आर्केस्टा कार्यक्रम, 1 सितम्बर को राजस्थानी कवि सम्मेलन, 2 सितम्बर को स्थानीय प्रतिभाओं का डांस चैलेज, 3 को जन्माष्टमी एवं भजन संध्या, 4 को स्कूली बच्चों द्वारा चित्रहार एवं फैंसी ड्रेस (१२ वर्ष तक के बच्चों के लिए), 5 को रंगारंग कार्यक्रम होंगे। इसी तरह 6 सितम्बर को कव्वाली मुकाबला, 7को पर्यटन विभाग द्वारा कार्यक्रम, 8 को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, 9को स्थानीय कलाकारों द्वारा एक शाम बूंदी के नाम (भूले बिसरे गीत), 10को सांस्कृतिक कार्यक्रम, 11को स्टार नाइट व 12 को पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
मंच से मिलेगा प्रतिभाओं को मौका
मेला प्रांगण में इस बार परिषद की ओर से स्थानीय प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया गया है। 5सितम्बर को मेला मंच में डांस चैपिंयन-2018 प्रतियोगिता होगी। जिसमें शहर के बालक-बालिकाएं अपनी बेहतरीन प्रस्तुति मंच के माध्यम से दे सकेंगे। रक्षाबंधन के बाद परिषद की ओर से ऑडिशन लिया जाएगा। 16वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। पांच गु्रप डंास के साथ एकल व युगल नृत्य की प्रस्तुति देने का अवसर मिलेगा। बेहतरीन प्रस्तुति देने वाले को पुरस्कृत किया जाएगा। 9 सितम्बर को कलाकारों को यहां एक शाम बूंदी के नाम (भूले बिसरे गीत) पुराने गाने गाने का अवसर मिलेगा।
मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता भी होगी
मेले कार्यक्रम से पूर्व नगर परिषद सभागार में दो दिन 27 व 28 अगस्त को महिलाओं व युवतियोंं की प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। मेहंदी, रंगोली व सोलह शृंगार में महिलाएं व युवतियां उत्साह के साथ भाग ले सकेंगी।

Story Loader