18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बूंदी

कलश निशान व शोभा यात्रा निकाली

कलाकारों ने दिखाए करतब

Google source verification


बड़ानयागांव.चतरगंज में स्थित गंगरावल व ङ्क्षहगलाज मातेश्वरी के स्थान पर वार्षिक तिथि बंधन पूर्णाहुति महोत्सव के तहत कलश निशान व शोभा यात्रा निकाली गई।शोभा यात्रा यहां हनुमान मंदिर से विधिवत पूजा-अर्चना व जयकारों के साथ शुरू हुई, जो नहर चौराहे से होकर गंगरावल मंदिर परिसर पर पहुंची। जहां पर महा आरती की गई। कलश यात्रा में 251 महिलाओं ने सिर पर मंगल कलश धारण किए। शोभा यात्रा का जगह-जगह पर पुष्प वर्षा का अभिनंदन किया गया। शोभायात्रा में शामिल एक दर्जन से अधिक घोडिय़ों का नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। इस मौके पर गुरु गंगरावल की समाधि स्थल व ङ्क्षहगलाज मातेश्वरी की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार कर पहाड़ी पर स्थित नवनिर्मित मंदिर पर आकर्षक सजावट की गई। मंदिर विकास समिति के कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार गुंजल, सीपी गुंजल, पूर्व सरपंच कन्हैयालाल गुर्जर, धनराज गुंजल व सीताराम गेदा ने बताया कि रविवार को पूर्णाहुति का हवन होगा। शाम को महा प्रसादी का आयोजन होगा।