केशवरायपाटन. कस्बे में चल रही १५ दिवसीय श्रीमद्भागवत एवं रामकथा की मंगलवार को हुई पूर्णाहुति में श्रद्धालु उमड़ पड़े। पूर्णाहुति पर प्रवचन करते हुए महंत राधे राधे निर्मोही बाबा ने गीता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जीवात्मा जब संसार में आती है तो वह मुठ्ठी बंद करके आती है, लेकिन जब वह जाती है तो खाली हाथ जाती है।
गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है कि अर्जुन जो मैं कर रहा वह मत करो जो कहता हंू वह करो तो जीवन सुधर जाएगा। व्यक्ति को मत पकड़ो व्यक्तित्व को पकडऩा चाहिए। प्रवचन के बाद कथा स्थल पर प्रसादी वितरित की गई। इसके बाद गाजेबाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई।