
The brutal murder of a woman strangled Retkr
दौसा. हिंगोटिया ग्राम पंचायत के खेड़ला गांव में मंगलवार तड़के अज्ञात लोगों ने एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपित महिला के गले से सोने का जंतर व कानों से सोने के बाटे ले गए।
दूध बेचने वालों की सूचना पर पहुंचे परिजन व ग्रामीणों ने सदर थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। इस पर एएसपी प्रकाश कुमार शर्मा, सीओ जीव प्रकाश जोशी व सदर थानाप्रभारी दिलीपसिंह मौके पर पहुंचे। वारदात को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया तथा पुलिस को शव ले जाने से रोक दिया।
इस दौरान एएसपी व थानाप्रभारी ने ग्रामीण व परिजनों को आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर शांत कर दिया। इसके बाद पुलिस ने दोपहर में शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मामले में मृतका के पुत्र कुमेरसिंह की ओर से हत्या का मामला दर्ज कराया गया है।
एएसपी प्रकाश कुमार शर्मा ने बताया कि मृतका शांति (55) पत्नी रामस्वरूप गुर्जर है। वह सुबह करीब 5 बजे घर से खेत पर गईथी। इस दौरान वह खेत पर पानी मोडऩे की तैयार कर रही थी। उस दौरान वहां पहुंचे अज्ञात आरोपितों ने उसके गले पर धारदार हथियारों से करीब आधा दर्जन वार कर हत्या कर दी।
इस दौरान आरोपित महिला के गले से सोने का जंतर व कानों से सोने के बाटे खोल ले गए। दूध बेचकर आने वाले कुछ लोगों ने महिला को लहूलुहान हालत में देखकर ग्रामीणों को सूचना दी। पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने ले जाने से इनकार कर दिया।
ग्रामीणों का कहना था कि जिले में लगातार वारदातें हो रही है, लेकिन पुलिस आरोपितों को नहीं पकड़ पा रही है। आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। एएसपी ने ग्रामीणों व परिजनों को जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर शांत कर दिया।
Published on:
06 Dec 2016 09:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
