25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आइए हम सब संकल्प ले की बूंदी की धरा को हराभरा बनाने के साथ स्वच्छ बनाएंगे

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने यहां खेल संकुल में 76 वें वन महोत्सव का शुक्रवार को शुभारंभ किया। बिरला ने एक पेड़ मां के नाम पौधा लगाकर सभी को बूंदी को हरा भरा करने के साथ स्वच्छ बनाने का संकल्प दिलाया। बिरला ने कहा कि बूंदी हाड़ी रानी सूर्यमल मिश्रण की धारा है

less than 1 minute read
Google source verification
आइए हम सब संकल्प ले की बूंदी की धरा को हराभरा बनाने के साथ स्वच्छ बनाएंगे

पौधरोपण करते लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला।

बूंदी. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने यहां खेल संकुल में 76 वें वन महोत्सव का शुक्रवार को शुभारंभ किया। बिरला ने एक पेड़ मां के नाम पौधा लगाकर सभी को बूंदी को हरा भरा करने के साथ स्वच्छ बनाने का संकल्प दिलाया। बिरला ने कहा कि बूंदी हाड़ी रानी सूर्यमल मिश्रण की धारा है। इसलिए आप सभी इस संकल्प के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान एक पेड़ मां के नाम से पौध रोपण करके संकल्प ले की धरती हमारी मां है हम पेड़ की पूजा करते है ।

हमारा प्रयास होना चाहिए कि हम अपने शहर गांव गली मोहल्लों को स्वच्छ भी रखे और हरा भरा भी बनाए। उन्होंने कहा कि बूंदी के चहुमुखी विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। खेल संकुल में पहले चरण के बाद अब दूसरे चरण में खेल सुविधाओं का ओर विस्तार किया जाएगा। आने वाले दिनों में यहां कबड्डी का सिंथेटिक मैदान होगा। यही नहीं लोन टेनिस ओर निशानेबाज को सुविधा का विस्तार किया जाएगा। म्यूजयि़म भी बनाया जायेगा।

राजस्थान में बूंदी की खेलो के मामले में एक अलग पहचान देखने को मिलेगी। बिरला ने कहा कि 280 करोड़ की लागत से बूंदी के विकास को नए आयाम स्थापित किए जाएंगे। देशी विदेशी बूंदी आए इसको लेकर रोड कनेक्टिविटी रेल कनेक्टिविटी को सुगम बनाया जाएगा,ताकि यहां विदेशी पर्यटकों की संख्या में ओर अधिक इजाफा हो। उन्होंने कहा कि अगले बजट में बूंदी में मिनी सचिवालय की घोषणा की जाएगी । इस दौरान मंच पर भाजपा जिला अध्यक्ष रामेश्वर मीना,पूर्व विधायक अशोक डोगरा,सभापति सरोज अग्रवाल आदि मंचासिन रहे। इसके बाद बिरला ने एक पेड़ मां के नाम पौधा लगाकर अभियान का शुभारभ किया।