31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा अध्यक्ष बिरला के जन्म दिवस पर कार्यकर्ताओं ने रक्तदान करने में दिखाया उत्साह

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के जन्म दिवस पर यहां रेडक्रास भवन में बुधवार को भाजपा की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
लोकसभा अध्यक्ष बिरला के जन्म दिवस पर कार्यकर्ताओं ने रक्तदान करने में दिखाया उत्साह

लोकसभा अध्यक्ष बिरला के जन्म दिवस पर कार्यकर्ताओं ने रक्तदान करने में दिखाया उत्साह

बूंदी. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के जन्म दिवस पर यहां रेडक्रास भवन में बुधवार को भाजपा की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें लोगों ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। शिविर में 21 यूनिट रक्तदान हुआ। विधायक अशोक डोगरा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। जीवन में एक बार सभी को रक्तदान करना चाहिए। इस दौरान सभापति महावीर मोदी, भाजपा शहर अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, कालूलाल जांगिड़, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ललिता नुवाल, प्रवक्ता अभिषेक जैन, पार्षद रमेश हाड़ा, संजय पांडे, मोजी नुवाल, पुरुषोत्तम शर्मा, रामेश्वर मीणा, जिला प्रवक्ता संजय लाठी, शहर महामंत्री अमित शर्मा, महावीर खंगार, भाजयुमो जिलाध्यक्ष लोकेश शर्मा आदि मौजूद थे।
कापरेन. कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री धर्मराज गुर्जर सहित अतिथियों ने सुबह मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर संयोजक धर्मराज ने बताया कि शिविर में देर शाम तक कुल 104 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश मीणा, जम्बू जैन, जगदीश गोस्वामी, कृष्ण मुरारी राठौर, अम्बरीश गौड़, रिंकू व्यास, गौरव व्यास, कंवरलाल, अम्बरीश व्यास आदि मौजूद थे।
करवर. कस्बे में स्थित सामुदायिक चिकित्सालय में बुधवार को करवर मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिरला के जन्मदिन के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक चंद्रकांता मेघवाल की उपस्थिति में मरीजों को कंबल वितरित किए। इस मौके पर करवर मंडल महामंत्री मुकेश जिंदल, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष कजोड़ीलाल प्रजापति, उपसरपंच नीरज नागर, पदम नागर आदि उपस्थित थे।

Story Loader