30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महेश नवमी महोत्सव : प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम

श्री महेश नवमी महोत्सव पर जैतसागर रोड स्थित माहेश्वरी भवन में पारम्परिक रस्सा कस्सी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बालक-बालिकाओं, पुरुष- महिलाओं ने दमखम दिखाया एवं लीग मैचों में अपनी टीमों को जिताया।

2 min read
Google source verification
महेश नवमी महोत्सव : प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम

बूंदी.श्री महेश नवमी महोत्सव पर जैतसागर रोड स्थित माहेश्वरी भवन में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेती महिलाएं।

बूंदी.श्री महेश नवमी महोत्सव पर जैतसागर रोड स्थित माहेश्वरी भवन में पारम्परिक रस्सा कस्सी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बालक-बालिकाओं, पुरुष- महिलाओं ने दमखम दिखाया एवं लीग मैचों में अपनी टीमों को जिताया। मीडिया प्रभारी नारायण मण्डोवरा ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन महिला शक्ति शिवमाया मूंदड़ा, शारदा लाठी, किरण लखोटिया,मीनाक्षी काबरा, मंजू मोदी, संतोष दाखेड़ा , अध्यक्ष भगवान बिरला सचिव सुनील जैथलिया ने भगवान महेश की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया। दूधिया रोशनी में हुए मैचों में पुरुष वर्ग में टीम सुशील कासट, टीम निरंजन, सीनियर बालिका वर्ग में टीम सिद्धि बाहेती, टीम पूनम काबरा व जूनियर वर्ग में टीम गोरांश सोमानी व टीम श्रेयांश लखोटिया ने आपने लीग मैच जीत फाइनल में प्रवेश किया । संचालन सीमा गगरानी ने किया।

वॉलीबॉल प्रतियोगिता के संयोजक रामचरण झंवर ने बताया कि कलक्ट्रेट परिसर में वॉलीबॉल का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें माहेश्वरी हंटर्स ने टीम शिवम बिरला को पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। डिस्ट्रिक्ट क्लब में चल रही बैडङ्क्षमटन व टेबल टेनिस प्रतियोगिताओं में बैडङ्क्षमटन जूनियर में आरुष झंवर प्रथम व श्रेष्ठ तोषनीवाल द्वितीय रहे।डबल वर्ग में प्रथम स्वयं दाखेड़ा एण्ड पार्टी व शिवम बागला एण्ड पार्टी द्वितीय रहे। बैडङ्क्षमटन सीनियर में प्रथम यश लढ़ा द्वितीय वासु सोमानी रहे। डबल वर्ग में प्रथम निखिल जैथलिया एण्ड पार्टी प्रथम व बॉबी तोषनीवाल एण्ड पार्टी द्वितीय रहे।सीनियर गल्र्स में प्रथम कविता नुवाल व स्निग्धा मंत्री द्वितीय रही। टेबल टेनिस गल्र्स में प्रथम पलक तोषनीवाल द्वितीय स्निग्धा मंत्री रही ।

महिलाओं व युवतियों ने दिखाया हुनर
महिलाओं ने मांडणा बनाकर ग्रामीण संस्कृति को जीवंत कर दिया।महिलाओं के लिए हुई जौ से बने मीठे व्यंजन में प्रतिभागियों ने एक से बढक़र एक व्यंजन बनाए।नारियल सजाओ में महिलाओ ने एक से बढक़र एक पारम्परिक सजावट की। युवतियों की हेयरस्टाइल में सजधज कर बालो को अलग अलग डिजाइन से सजाया गया।

सेमी फाइनल में बढ़ा रोमांच
बूंदी.
माहेश्वरी प्रीमियर लीग अपने अंतिम दौर में सेमीफाइनल मैच में दर्शकों एवं समाज जनों ने चौकों व छक्कों का लिया। संयोजक मंडल के निशांत नुवाल ने बताया कि पहली बार माहेश्वरी प्रीमियर लीग में 15 टीमों ने भाग लिया। क्रिकेट का उत्साह एवं जुनून छोटे बच्चों में बहुत ज़्यादा देखने को मिला। संयोजक ,मोहित लड्ढा, अतुल लाठी, रौनक मुंधड़ा, शुभम् मंत्री,विनीत कासट, लोकेश काबरा ,हेमंत तोषनीवाल,आशीष तोतला, शुभम् दखेड़ा,जोनी लखोटिया, सुमित बांगड़ लालू ,शुभ बांगड़, रोहित मुंधड़ा, आदि ने ग्राउंड एवं स्टाल की व्यवस्था को देखा। ओवन रॉयल्स एवं बादशाह इलेवन मध्य मैच में बादशाह इलेवन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला लिया। बादशाह इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 102 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करते हुए बादशाह इलेवन ने केवल 9 ओवर में ही रन बना लिए तूफानी पारी खेलते हुए आकर्ष बिरला ने 25 गेंद में 71 रन खेलते हुए प्लेयर ऑफ द मैच रहे। दूसरा मैच द रॉयल क्लब एवं यंगस्टर इलेवन के मध्य मैच में द रॉयल क्लब टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 75 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करते हुए यंगस्टर इलेवन की टीम ने मात्र 9 ओवरों में ही रन बना लिए एवं 7 विकेट से मैच जीत गई मन ऑफ़ द मैच रहे सक्षम तोतला ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 16 गेंदों में 35 रनों की नाबाद पारी खेली एवं एक विकेट भी हासिल किया

Story Loader