Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

murder: आपसी रंजिश ने किया रिश्तों का कत्ल धारदार हथियारों से वृद्धा की नृशंस हत्या

आरोपित मृतका के ही रिश्तेदार, आधा दर्जन महिला-पुरुषों के खिलाफ मामला दर्ज- ग्राम ढगारिया का मामला

2 min read
Google source verification
murder: dhaaradaar hathiyaaron se vrddha kee nrshans hatya

बूंदी. हिंडोली. ग्राम पंचायत चेता के गांव ढगरिया में शुक्रवार देर रात को पुरानी रंजिश को लेकर आधा दर्जन महिला-पुरुषों ने एक वृद्धा की धारदार हथियारों से नृशंस हत्या कर दी। हत्या करने वाले आरोपित मृतका के रिश्तेदार लगते हैं।
पुलिस के अनुसार ढगारिया निवासी पूरण कौर (70) रात को अकेली घर पर सो रही थी। देर रात को पड़ोस में रहने रिश्तेदार महेंद्र कौर, अवतार, गीतू उर्फ दलजीत, सुरजीत सिंह, छिंदरपाल व गुरुदयाल सिंह हाथों में धारदार हथियार लेकर घर में घुस गए और वृद्धा पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी।

Read More: ऐसा क्या हुआ कि शव को देखते ही फैल गई सनसनी, एसएचओ से लेकर टाइगर तक पहुंचे ...

सुबह वृद्धा के दामाद जोगेंद्र सिंह ने फ ोन किया तो बंद आया। इस पर मृतका की बेटी करमजीत कौर व दामाद जोगेंद्र गांव में पहुंचे तो वृद्धा मृत मिली। उन्होंने हिंडोली पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह, पुलिस उप निरीक्षक बृजमोहन मीणा मय जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। उसके बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली में वृद्धा के शव को रखकर हिंडोली चिकित्सालय लाया गया। पुलिस ने बताया कि मृतका की पुत्री करमजीत कौर की रिपोर्ट पर आधा दर्जन आरोपितों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी हैं।

चार माह बाद लिया बदला

पुलिस ने बताया कि 30 अक्टूबर 2017 को मृतका पूरण के पति टहल सिंह और उसके पुत्रों ने पड़ोस में रहने वाले दिलबाग सिंह की रास्ते के विवाद को लेकर हत्या कर दी थी। हमले में दिलबाग की पत्नी भी गंभीर घायल हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने टहल सिंह, उसके दो पुत्रों और पत्नी पूरण को गिरफ्तार किया था। चारों जिला कारागार में बंद थे। गत दिनों ही पूरण कौर की जमानत हुई थी, जो उसकी पुत्री के पास बड़ानयागांव रह रही थी।

मुझे कौन मारेगा...

दामाद जोगेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को वह पशुओं के लिए भूसा लेने ढगारिया गए थे। सास पूरण भी उसके साथ गांव आ गई। जब वह उसे वापस लाने लगे तो पूरण कौर ने आने से मना कर दिया और कहा कि मुझे यहां कौन मारेगा, मैं मेरे घर पर ही रहूंगी। इसके बाद वह घर पर आ गया। रात को दिलबाग के पुत्र, बहू व पत्नी ने घर में घुसकर उसकी सास की हत्या कर दी।
थाना प्रभारी हिण्डो लीलक्ष्मण सिंह राजपूत ने बताया कि ढगारिया गांव में वृद्धा की हत्या के मामले में सभी आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। हमलावर मृतका के रिश्तेदार लगते हैं। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।