ऐसा क्या हुआ कि शव को देखते ही फैल गई सनसनी, एसएचओ से लेकर टाइगर तक पहुंचे …
सुबह वृद्धा के दामाद जोगेंद्र सिंह ने फ ोन किया तो बंद आया। इस पर मृतका की बेटी करमजीत कौर व दामाद जोगेंद्र गांव में पहुंचे तो वृद्धा मृत मिली। उन्होंने हिंडोली पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह, पुलिस उप निरीक्षक बृजमोहन मीणा मय जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। उसके बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली में वृद्धा के शव को रखकर हिंडोली चिकित्सालय लाया गया। पुलिस ने बताया कि मृतका की पुत्री करमजीत कौर की रिपोर्ट पर आधा दर्जन आरोपितों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी हैं।थाना प्रभारी हिण्डो लीलक्ष्मण सिंह राजपूत ने बताया कि ढगारिया गांव में वृद्धा की हत्या के मामले में सभी आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। हमलावर मृतका के रिश्तेदार लगते हैं। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।