
बूंदी. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर ने सोमवार शाम 6.30 बजे 12वीं साइंस व कॉमर्स का परिणाम जारी कर दिया।
साइंस में बूंदी जिले की बेटी नियति सक्सेना ने पूरे प्रदेश में टॉप किया है। साइंस की वरीयता सूची में नियति ने 488 अंक के साथ 97.60 प्रतिशत प्राप्त किए हैं।
नियति बूंदी शहर के एक निजी स्कूल की विद्यार्थी है। उसने फिजिक्स व कैमेस्ट्री में 100 में से 99-99 अंक प्राप्त किए हैं। नियति ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के लिए उसने सात से आठ नियमित पढ़ाई की।
उसने स्कूल के अलावा कोई कोचिंग भी नहीं ली। परिजनों व शिक्षकों को सफलता का श्रेय देने वाली नियति ने कहा कि वह डॉक्टर बनना चाहती है।
Published on:
16 May 2016 09:06 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
