18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बूंदी

सडक़ किनारे तीन फीट गड्ढा खोद भूले अधिकारी

जिम्मेदारों की अनदेखी राहगीरों पर आफत

Google source verification

भण्डेड़ा. क्षेत्र के बांसी-देई मुख्य मार्ग पर जलदाय विभाग ने एक पखवाड़ा पूर्व भूमिगत पाइप लाइन की खुदाई करके सडक़ किनारे लगभग तीन फीट गहरा गड्ढा खोद कर छोड़ रखा है। अब तक संबंधित जिम्मेदारों ने वापस इसकी सुध नहीं ली है। गनीमत है कि अभी तक किसी राहगीर के साथ कोई घटना यहां घटित नहीं हुई है। संबंधित विभाग की यह अनदेखी राहगीरों पर भारी पड सकती है।
जानकारी अनुसार बांसी में जलदाय विभाग ने कस्बे की पेयजलापूर्ति की देखरेख के लिए प्राइवेट कर्मचारी लगा रखे है। कस्बे में बांसी-देई मार्ग पर भैरवजी मोहल्ले में जलदाय विभाग की पेयजलापूर्ति की भूमिगत पाइप लाइन में किसी कमी की वजह से विभाग ने मुख्य सडक़ के किनारे खुदाई करके तीन फीट गहरा गढ्ढा किए पंद्रह दिन से अधिक दिन गुजर गए है। यहां पर मुख्य मार्ग होने से हर समय राहगीरों का आवागमन बना रहता है। यह गड्ढा सीसी सडक़ से सटा होने से हमेशा यहां खतरा बना हुआ है।
ग्रामीणों का कहना है कि गड्ढे की खुदाई कर विभाग के कर्मचारी भूल गए है। दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। यहा पर भारी वाहन को ओवरटेक करते समय कई वाहन चालक बाल-बाल बचते है।
यहां पर वाल लगाने के लिए खुदाई की थी। उस समय सामान उपलब्ध नहीं थे। अब सामान उपलब्ध हुए है। जल्द-ही गढ्ढे को दुरूस्त करवा दिया जाएगा।
रामखिलाड़ी मीणा,जेईएन
जलदाय विभाग नैनवां