17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोक अदालत में पक्षकारों को समझाया, अवार्ड राशि की पारित

जिले के न्यायालयों में लंबित एवं प्री-लिटिगेशन मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत में रेफर कर कुल 11 बेंच गठित करते हुए पक्षकारान के मध्य समझाइश करवाकर आमजन को शीघ्र व सुलभ न्याय दिलवाने का प्रयास शनिवार को आयोजित हुई राष्ट्रीय लोक अदालत में किया गया।

2 min read
Google source verification
लोक अदालत में पक्षकारों को समझाया, अवार्ड राशि की पारित

बूंदी. जिला मुख्यालय पर आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में पक्षकारों के मध्य समझाइश का नजारा।

बूंदी. जिले के न्यायालयों में लंबित एवं प्री-लिटिगेशन मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत में रेफर कर कुल 11 बेंच गठित करते हुए पक्षकारान के मध्य समझाइश करवाकर आमजन को शीघ्र व सुलभ न्याय दिलवाने का प्रयास शनिवार को आयोजित हुई राष्ट्रीय लोक अदालत में किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश अजय शुक्ला द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सरिता मीणा ने बताया कि लोक अदालत में एम.ए.सी.टी. के 258 प्रकरण रेफर किए गए। जिनमें से 124 प्रकरणों का निस्तारण कर 2 करोड़ 93 लाख 40 हजार 837 अवार्ड राशि पारित की गई। एनआई एक्ट के 1182 प्रकरण रेफर किए गए जिसमें से 104 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। जिले में लंबित प्री-लिटिगेशन व न्यायालयों में लंबित कुल 1 लाख 78 हजार 881 मामले रेफर कर 1 लाख 56 हजार 550 प्रकरणों का निस्तारण कर कुल अवार्ड 9 करोड़ 29 लाख 68 हजार 572 पारित कर जनता को राहत पहुंचाई गई। लोक अदालत में अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष चन्द्रशेखर शर्मा,सचिव संजय कुमार जैन सहित बैंच संख्या-1 की अध्यक्षता सुमन गुप्ता,2 की अध्यक्षता संजय कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।
वहीं जेवीवीएनएल के बूंदी वृत में कुल 10 उपखण्डों एवं विद्युत चोरी निरोधक थाना के कुल 13985 प्रकरणों को लोक अदालत में रखा गया, जिनकी कुल विवादित राशि 37 करोड़ 67 लाख (लगभग) थी, जिसमें से लोक अदालत में कुल 1689 विवादित प्रकरणों का निस्तारण राजीनामा से किया गया, जिनकी कुल विवादित राशि रूपये 3 करोड़ 74 लाख रुपए थी। निगम नियमान्तर्गत छूट राहत प्रदान करते हुए कुल राशि 01 करोड़ 86 लाख रुपए में राजीनामा किया गया।
571 मामलों का निस्तारण
नैनवां. राष्ट्रीय विधिक प्राधिकरण व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार शनिवार को नैनवां न्यायालय परिसर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया, जिसमें मोटर वाहन दुर्घटना दावा प्रकरण, दीवनी, फौजदारी चैक रकम वसूली भरण पोषण व पारिवारीक विवादों के निस्तारण के लिए तालूका विधिक सेवा समिति ने दो बैंच का गठन किया। बेंच संख्या एक मे एडीजे डॉ. दुडा राम खोकर अध्यक्ष व दिनेश कुमार पाण्डेय एडवोकेट (सदस्य) तथा बैंच संख्या दो में न्यायिक मजिस्ट्रेट अलका मीणाअध्यक्ष व तहसीलदार रामराय मीणा को सदस्य नियुक्त किया। लोक अदालत में न्यायालय अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश नैनवां के 26 प्रकरण एवं 571 प्री लिटिगेशन, न्यायालय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नैनवा के 59 प्रकरण, एवं न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट नैनवां के 62 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
256 प्रकरणों का निस्तारण किया गया
केशवरायपाटन. तालुका विधिक सेवा समिति के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। अदालत बैच के अध्यक्ष डॉ. ऋचा चायल (वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट) एवं सदस्य सज्जनराम तहसीलदार ने न्यायालय में लंबित प्रकरणों के साथ-साथ सभी प्रकार के राजस्व मामले प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का निस्तारण किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट के लंबित 112 प्रकरणों का एवं प्री-लिङ्क्षटगेशन के 144 प्रकरणों सहित 256 प्रकरणों का निस्तारण कर अवार्ड पारित किए।
तालेड़ा. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार, तालुका विधिक सेवा समिति में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत बैंच के अध्यक्ष सोनम आर्य सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सदस्य तहसीलदार हर्षित शर्मा द्वारा न्यायालय में लंबित प्रकरणों के साथ सभी प्रकार के प्री-लिटिगेंशन प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
तालेड़ा के लंबित 140 प्रकरणों का एवं प्री-लिङ्क्षटगेशन के 297 प्रकरणों सहित 437 प्रकरणों का निस्तारण कर करीब 56 लाख राशि के अवॉर्ड पारित किए गए।