19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बूंदी

बरसात के साथ गिरे चने के आकार के ओले

किसानों के चेहरों पर भी मायूसी छा गई

Google source verification


बूंदी.शहर में सुबह से मौसम सुहावना रहा। शाम को ठंडी हवाओं के साथ तेज हवा चली। दिनभर सूर्य देव लुकाछीपी करते हुए नजर आए। आमजन को ठंड का एहसास होने लगा। जिले के कुछ हिस्सों में ओले के साथ बारिश हुई। बेमौसम बारिश से किसानों को चेहरे मायूस नजर आए।
नोताडा. क्षेत्र में अचानक मौसम का मिजाज बदला और बादलों की गडगड़़ाहट के साथ तेज हवा चली और बरसात शुरू हो गई। क्षेत्र के रेबारपुरा में करीब दो मिनट चने के आकार के ओले गिरे तो उधर नवीन डडवाडा में भी कुछ देर ओलावृष्टि हुई।
देई. थाना क्षेत्र के पीपल्या गांव व आसपास के इलाकों में शाम करीब पांच बजे बरसात के साथ चने के आकार के ओले गिरे। करीब बीस मिनट चली बरसात के बीच में पांच मिनट तक ओले गिरे। बरसात से सडक़ों के गड्डो में पानी भर गया। बरसात व ओलो के कारण क्षेत्र के किसानो को फसलों में नुकसान होगा।
भण्डेड़ा. क्षेत्र के फलास्थूनी गांव में शाम पांच बजे मौसम में हुए परिवर्तन के साथ ही बारिश हुई व इस दौरान झाडिय़ों सहित बोरड़ी के बेर के आकार वाले ओले गिरने से किसानों के चेहरों पर भी मायूसी छा गई है।ग्राम फलास्थूनी में शाम के पांच बजे हुई मौसम में बदलाव के साथ ही चने के आकार के ओले गिरे। फसलों में भी नुकसान होने से किसानों के सिर पर ङ्क्षचता की लकीरें नजर आई है।
नैनवां.कस्बे में शाम सवा 6 बजे से पौने साथ बजे तक अंधड़ के साथ बरसात हुई, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया। लगातार दूसरे दिन भी बरसात होने से खेतों में खड़ी व कटकर पड़ी सरसों व गेंहू की फसल खराब हो गई है।
खटकड़. कस्बे सहित क्षेत्र में शाम को 15 से 20 मिनट तक हल्की बरसात हुई,जिससे गेहंू की कटी हुई फसल भीग गई।
केशवरायपाटन. उपखंड में शाम को आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई। सडक़ों में पानी बह निकला। खेतों में पानी हो गया और गेहूं की फसलें आड़ी तिरछी हो गई। कस्बे के अलावा लेसरदा, हालीहेडा, पादड़ा, माधोराजपुरा इंद्रपुरिया, रडी चडी में बारिश से नुकसान हुआ है।
लाखेरी.कस्बे एवं ग्रामीण अंचल में शाम छह बजे से करीब आधे घंटे तक बरसात हुई ।उसके बाद में भी रुक रुक कर बूंदाबांदी चलती रही। इस दौरान तेज हवाएं भी चलने लगी। क्षेत्र के सोरडया व मालियों की बाडियां गांव में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि हुई। निरंतर हो रही बरसात से खेतों में कटकर पडी सरसों की फसल में व खेतों में पड़े भूसों के ढेर में व खेतों में कटकर पडे गेंहू में नुकसान होने की संभावना है।