
बूंदी. राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की शृंखला में रविवार को यहां पर्यटक स्वागत केन्द्र में फोटो प्रदर्शनी सजाई गई। फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन बूंदी विधायक अशोक डोगरा ने किया।
इस अवसर पर विधायक डोगरा, नगर परिषद सभापति महावीर मोदी एवं जिला कलक्टर नरेश कुमार ठकराल ने दीप प्रज्वलित किया। फोटो प्रदर्शनी में बूंदी के मनोहारी दृश्य के अलावा बूंदी के ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों, विविध सांस्कृतिक आयोजनों को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।
प्रदर्शनी में पीयूष पाचक, नारायण मण्डोवरा एवं पंकज जोशी आदि के फोटो प्रदर्शित किए गए। इस अवसर पर अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किए गए। इस अवसर पर इंटेक संयोजक विजयराज सिंह हाडा, एडवोकेट राजकुमार दाधीच, सहायक पर्यटन अधिकारी प्रेम शंकर सैनी, छायाकार नारायण मंडोवरा, पंकज जोशी आदि उपस्थिति थे।
सहायक पर्यटन अधिकारी सैनी ने बताया कि फोटो प्रदर्शनी 30 मार्च तक आमजन के अवलोकन के लिए खुली रहेगी।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
