जल शक्ति अभियान के तहत रिलायंस फ ाउंडेशन की ओर से ग्राम पंचायत सीसोला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जल संरक्षण एवं जल पुनर्भरण को लेकर जागृति रैली निकाली गई।
जजावर. जल शक्ति अभियान के तहत रिलायंस फ ाउंडेशन की ओर से ग्राम पंचायत सीसोला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जल संरक्षण एवं जल पुनर्भरण को लेकर जागृति रैली निकाली गई। बालक-बालिकाओं ने जल संरक्षण संरचनाएं बनाकर उनके माध्यम से भी जल बचत एवं पौधारोपण का संदेश दिया। विद्यालय परिसर में 150 पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी नैनवां डॉ. पूजा सक्सेना ने बालकों को जल की बचत करने और जल को व्यर्थ बर्बाद नहीं करने के लिए पे्ररित किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में टैंकरों से जल आपूर्ति की संख्या को कम करने के लिए ग्राम में जल संरक्षण का उपाय करें। अधिकाधिक समय के लिए वर्षा जल को रोककर जल स्तर को बढ़ाएं। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नैनवां दुर्गा लाल कारपेंटर ने जल संरक्षण के लिए कुआं रिचार्ज, मेड़बन्दी आदि गतिविधियों की जानकारी देकर बालकों को प्रेरित किया। रिलायंस फ ॉउंडेशन टीम के लीडर विक्रम सिंह ने जल शक्ति अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।
प्रतियोगिता का भी आयोजन
विद्यालय में जल संरक्षण विषय पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्रथमए द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक-बालिकाओं को पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक बजरंग लाल मीणा, कृषि पर्यवेक्षक रामस्वरूप नागर आदि मौजूद थे।