17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मन को भा गई देशभक्ति व हास्य रस की कविताएं

तेजाजी मेले में रविवार रात को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में कवियों की रचनाएं दर्शकों के मन को भा गई।

2 min read
Google source verification
Poems of patriotism and comedy

मन को भा गई देशभक्ति व हास्य रस की कविताएं

हिंडोली. तेजाजी मेले में रविवार रात को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में कवियों की रचनाएं दर्शकों के मन को भा गई। वीर रस, शृंगार रस व हास्य रस की कविताओं ने श्रोताओं को लोटपोट कर दिया। सम्मेलन की शुरुआत जबलपुर से आई कवियत्री रश्मि किरण ने सरस्वती वंदना से की। बारां के कवि लोकेश मृदुल ने शृंगार रस की कविताएं सुनाई। कवि परमानंद दाधीच ने देशभक्ति, धर्मेंद्र सोनी ने हास्य रस, कवयत्री रश्मि किरण ने गजलें सुनाकर लोगों को आनंदित किया। वहीं शाहपुरा के भीलवाड़ा से आए कवि कैलाश मंडेला, लखनऊ से आए कवि विख्यात मिश्रा, प्रेम शास्त्री, प्रदीप पंवार की कविताओं ने लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। संचालन प्रदीप पंवार ने किया। हालांकि बरसात होने से श्रोताओं की संख्या कम रही। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष महिपत सिंह हाड़ा थे। अध्यक्षता भाजपा जिला महामंत्री शक्ति सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष ओम भगवती सिंह, सहायक अभियंता राजाराम मीणा, नारायण सिंह सहित अन्य रहे। मेला संयोजक कैलाश सैनी ने आभार जताया।
अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आज
कापरेन. नगर पालिका की ओर से चल रहे वीर तेजाजी मेले का मंगलवार को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के साथ समापन होगा। मेला संयोजक अम्बरीश व्यास ने बताया की कवि सम्मेलन में वीर रस के विनीत चौहान, प्रख्यात मिश्रण, हास्य रस के सुनील व्यास, अर्जुन अल्हड़, मकरंद, शृंगार रस की श्वेता सिंह, सुमित्रा सरल, निशा मुनि गौड़, राजेंद्र पंवार, भगवान सहित अन्य कवि काव्य पाठ करेंगे।

पेंशन प्रकरणों के निस्तारण में गति लाएं
बूंदी. पेंशन प्रकरण निस्तारण समिति की बैठक सोमवार को यहां कलक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में जिला कलक्टर महेश चंद्र शर्मा ने निर्देश दिए कि कार्यालयाध्यक्ष पेंशन प्रकरणों के निस्तारण में गति लाएं। सेवानिवृत्ति से छह माह पूर्व पेंशन प्रकरण पूर्ण कर लिया जाए ताकि सेवानिवृति पर कार्मिक को सभी देय लाभ मिल सकें। उन्होंने कहा कि पेंशन प्रकरणों का समय पर निस्तारण किसी कार्मिक के प्रति हमारी जिम्मेदारी है जिसमें मानवीय दृष्टिकोण के साथ पर्याप्त समय लेकर प्रकरण निस्तारण की कार्रवाई शुरू करनी चाहिए। जिला कोषाधिकारी राजेन्द्र जसोतानी ने सभी विभागों में पेंशन प्रकरणों की समीक्षा की और लम्बित प्रकरणों को समय पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। बैठक में लेखा सेवा से जुड़े अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।