बूंदी

अंडरपास में हो रहे गड्ढे, फिर फंसा ट्रक

कस्बे के सिंघाड़ी रोड राष्ट्रीय राजमार्ग के अंडरपास पर बड़े-बड़े गड्ढे होने से आए दिन ट्रक फंस रहे हैं, जिससे यहां पर जाम के हालात हो रहे हैं।

less than 1 minute read
Jul 21, 2025
हिण्डोली सिंघाडी रोड अंडरपास पर हो रहे गढ्ढे में भरा पानी।

हिण्डोली. कस्बे के सिंघाड़ी रोड राष्ट्रीय राजमार्ग के अंडरपास पर बड़े-बड़े गड्ढे होने से आए दिन ट्रक फंस रहे हैं, जिससे यहां पर जाम के हालात हो रहे हैं।जानकारी अनुसार अंडरपास की सड़क काफी समय से क्षतिग्रस्त हो रही है,जिससे बड़े बड़े गड्ढे हो गए। ऐसे में बारिश का पानी भरने से यहां से गुजरने वाले ट्रक, ट्रेलर धंस जाते हैं ,जिससे सिंघाडी- हिण्डोली मार्ग अवरूद्ध हो जाता है, जिससे वाहन चालकों को दूसरे कट से आवाजाही करनी पड़ती हैं।

लोगों का कहना है कि सिंघाड़ी रोड कट से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में चौपाइयां व दोपहिया वाहन चालक गुजरते हैं। रात के समय गड्ढे नजर नहीं आने से गड्ढे में गिरकर उपकरण खराब हो रहे हैं।इस मामले की शिकायत एनएचएआई से की है,लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

चालकों ने बताया कि यहां पर मेंटेनेंस के नाम पर संवेदक अधिकारियों की मिलीभगत से लाखों रुपए उठा जा रहे हैं,लेकिन गड्ढों में मिट्टी या ग्रेवल तक नहीं डाली गई। चालकों का कहना है कि अब तक गड्ढे में एक दर्जन से अधिक वाहनों के चेंबर टूट गए हैं आधा दर्जन वाहन धंस गए।

Also Read
View All

अगली खबर