
विद्युत
नैनवां. एक पखवाड़े से शहर में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बिगड़ी हुई है। 15 दिनों से हर दिन आठ से दस घण्टों तक बिजली बंद रहने से गर्मी के मौसम में लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है तो शहर को जलापूर्ति व्यवस्था भी बिगड़ी हुई है। गुरुवार सुबह 6 बजे जलदाय विभाग ने जैसे ही शहर में जलापूर्ति शुरू की उधर जेवीवीएनएल ने बिजली काट दी। सात बजे बिजली चालू कर फिर आधे घण्टे बाद ही फिर बिजली काट दी, जो साढ़े दस बजे चालू की।
आधे घण्टे फिर बिजली काट दी जो दोपहर 12 बजे चालू की। फिर दोपहर एक बजे से शाम तक बार-बार बिजली की आवक-जावक चलती रही है। जलदाय विभाग इस समय ही शहर में जलापूर्ति करता है। जिससे लोगों को 48 घण्टे में 25 मिनट ही पानी मिल पाया। जेवीवीएनएल शहर की विद्युत लाइनों में बार-बार आ रहे फाल्ट की समस्या को दूर नहीं कर पा रहा। फाल्ट के कारण दिनभर में आठ से दस घण्टे बिजली बंद रहना आम बात बनी हुई, जिससे भीषण गर्मी में लोग परेशान हो रहे है।
शहर में विद्युत आपूर्ति के लिए दो फीडर बने हुए है, जिनमें से गढपोल फीडर से तीन चौथाई शहर जुड़ा हुआ है, जिस पर 24 घण्टे में आठ से दस बार फाल्ट आ जाता है। इस फीडर से निकल रही एलटी लाइनों लोड तो अधिक हो रहा है और केबल कम क्षमता की होने से थोड़ा सा लोड बढ़ते ही केबल जल जाती है। कुछ एलटी लाइनों पर विद्युत चोरी का भार अधिक होने से बार-बार जम्पर टूटने की समस्या बनी हुई है।
सुधार के उपाय किए जा रहे है
अभी आरडीएसएस योजना के तहत विद्युत लाइनों का बदलने का कार्य चल रहा है। गढपोल फीडर पर लोड कम करने के लिए अलग फीडर बनाने के राजघाट पर नया ट्रांसफार्मर रखवा दिया है। विद्युत आपूर्ति में सुधार करवाने के प्रयास किए जा रहे है।
मुंजाल गोविंद, सहायक अभियंता, नैनवां
धरना प्रदर्शन की चेतावनी
लाखेरी. शहर में बिजली उपभोक्ता कम वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे है। भीषण गर्मी के चलते बिजली की खपत बढ़ने के चलते कम वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो गई है। कम वोल्टेज के चलते घरेलू उपकरणों का चलना मुश्किल हो गया है। कम वोल्टेज के चलते पंखे सिर्फ घूम रहे है हवा नहीं दे रहे। वहीं फ्रिज तथा कुलर ठंडा नहीं कर रहे है। कम वोल्टेज की शिकायत विद्युत कर्मचारियों से करने के बावजूद भी विद्युत कर्मचारियों द्वारा आश्वासन के अलावा कोई ठोस समाधान नहीं किया जा रहा।
शहर के गणेशपुरा बस्ती निवासियों ने कम वोल्टेज की समस्या को लेकर उपखंड अधिकारी भावना सिंह को ज्ञापन सौंपा तथा विद्युत समस्या से निजात दिलाने की बात कही। ज्ञापन में यह भी बताया कि 30 मई तक कम वोल्टेज की समस्या में सुधार नहीं होने पर वार्ड वासियों द्वारा उपखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी।
Published on:
30 May 2025 05:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
